Headlineकिशोरपढ़ेंपब्लिकसोशलस्टोरी

Lic New Policy: हर महीने सीधे आपके हाथ में 20 हजार पेंशन, LIC की इस न्यू स्कीम में करना होगा निवेश

Lic New Policy: हर महीने सीधे आपके हाथ में 20 हजार पेंशन, LIC की इस न्यू स्कीम में करना होगा निवेश

Lic New Policy: आज के समय में एलआईसी लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है और एलआईसी यह काम बखूबी नीवा रही है। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की पॉलिसी बाजार में पेश की है, जिसमें देश का कोई भी नागरिक निवेश कर मुनाफा ले सकता है।

अगर आप भी एलआईसी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो और ऐसी पॉलिसी की तलाश में हैं जिसमें निवेश पर हर महीने पेंशन का लाभ मिले तो यह योजना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। तो आइए जानते हैं एलआईसी की इस पॉलिसी के बारे में और क्या है इस पॉलिसी में खास

किस पॉलिसी में मिलेगा पेंशन लाभ? जाने

एलआईसी की ओर से एक बेहतरीन पॉलिसी चलाई जा रही है जिसमें एक निश्चित रकम निवेश करने पर आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी है, और देश का कोई भी नागरिक इस पॉलिसी में निवेश करके फायदा उठा सकता है।

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि, आपको हर महीने प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है और एक बार के निवेश पर आपको पूरे जीवन भर हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। इसी वजह से एलआईसी की यह पॉलिसी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और देश के लाखों लोग इसमें निवेश कर रहे हैं.

 

कितने निवेश पर हर महीने मिलेगी पेंशन? जाने

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है और तभी आपको हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है। इस योजना में यदि पॉलिसी धारक की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को लाभ दिया जाता है ताकि परिवार आर्थिक संकट का आसानी से सामना कर सके। लिक होल्डर के जाने के बाद

एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में आपको एक बार में 40 लाख 72 हजार रुपये निवेश करना होगा. यह निवेश करने के बाद आपको एलआईसी की ओर से जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। वैसे तो एलआईसी में और भी कई अच्छी पॉलिसी चल रही हैं, लेकिन पेंशन का लाभ उठाने के लिए यह पॉलिसी आपके लिए बेहद फायदेमंद है।

 

Related posts

सनराइजर्स के हाथों मिली 31 रन की करारी हार MI के मालिक आकाश अंबानी को बर्दाश्त नहीं हुई।

The Real Diary

सिविल सेवा के 342 पदो के लिए पीटी 17 मार्च से:-

The Real Diary

godda jila mein dahare karam parv ko lekar kiya gaya vrhad baithak,

The Real Diary

Leave a Comment