Headlineआल इन वनकिशोरस्पोर्ट्स

ब्रॉडकास्ट इंटरव्यू में धौनी ने कहा- शरीर पर ही मेरा संन्यास का फैसला निर्भर।

इस सत्र में संन्यास नहीं लेंगे एमएस धौनी

इंटरव्यू में धौनी ने कहा- शरीर पर ही मेरा संन्यास का फैसला निर्भर।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आइपीएल-2025 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सभी मैच खेलेंगे. उन्होंने इस बार भी संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच बार खिताब दिलानेवाले धौनी ने एक पॉडकास्ट में अपने संन्यास को लेकर कहा कि मैं अभी 43 साल का हूं और आइपीएल-2025 की समाप्ति तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा. अगले आइपीएल के शुरु होने में अभी 10 महीने का समय है. इस दौरान में देखूंगा कि मेरा शरीर साथ दे रहाहै या नहीं. शरीर पर ही मेरा संन्यास का फैसला निर्भर है. धौनी के माता-पिता पान सिंह और देविका देवी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान मौजूद रहे, जिससे कड्यों को लगा कि शायद वह चेर्पोक में अपना अंतिम मैच खेलने उतरे हैं. पर धौनी ने सभी कयासों को फिलहाल विराम दे दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी पूर्व (कप्तान) विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन क्रिकेट टीम!
महेंद्र सिंह धोनी पूर्व (कप्तान) विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन क्रिकेट टीम!
भरोसा करना नहीं छोड़ सकते:-

धौनी ने कहा है कि जीवन में आप 443 कुछ अच्छे लोगों से मिलेंगे, कुछ बुरे लोगों. अहम ये है कि अगर कुछ लोग आपका भरोसा तोड़ दें, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप फिर किसी पर भरोसा करना ही छोड़ दें. आपको आगे बढ़ना होता है. आपको कुछ लोग मिलते हैं जो आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं और आपको खुश रखते हैं. धौनी ने भरोसे वाली बात, किसके लिए कही है, यह स्पष्ट नहीं है.

पीएम मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान, अबतक कहां-कहां से हो चुके हैं सम्मानित

युवराज के छक्कों की प्रशंसा की:-
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेटर
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेटर

धौनी ने पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज रहे युवराज सिंह के एक्कों की प्रशंसा की. उन्होने सचिन तेंडुलकर, सौरभगांगुली और वीरेट सेहवाग को महान खिलाड़ी बताया और कहा कि उनके करियर के श्रेष्ट दौर को देखा है.

आश्रम की ‘बबिता’ कपिल शर्मा की दुल्हन बनी, किस किसको प्यार करूं 2 में

Related posts

आज हारे तो दिल्ली का टूट जायेगा दिल जानें आज के मैच का पूरा समीकरण

The Real Diary

राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं की बढ़ी धड़कने, पहली लिस्ट में 15 सीटों पर होगी उम्मीदवारों की घोषणा!

The Real Diary

गुजरात ले जाना चाहते हैं झारखंड की खनिज संपदा, चंपई सोरेन का भाजपा पर किया जोरदार प्रहार; साहिबगंज में कर दिया बड़ा एलान?

The Real Diary

Leave a Comment