विराट कोहली ने बनाया एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड,आस-पास भी कोई नहीं है
भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जिसके आस-पास भी दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है। विराट कोहली ने शनिवार 6 दिसंबर को एक बार फिर से अर्धशतक जड़ा और अपने एक विश्व रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया, जिसे तोड़ने में किसी भी बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे।

आने वाले सालों में इस रिकॉर्ड को टूटने की संभावना नहीं है। इसके पीछे का कारण ये है कि कोई उनके आस-पास नहीं है और इतनी ज्यादा ODI क्रिकेट भी होती नहीं है।
दरअसल, विराट कोहली ने लगातार चौथे मैच में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में शतक और इस मैच में विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली। इस तरह विराट कोहली ने लगातार चार पारियों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 प्लस रन की पारी खेली, जो उनके वनडे करियर में 9वीं बार था। इससे पता चलता है कि विराट कोहली की कंसिस्टेंसी इस फॉर्मेट में कैसी रही है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई अन्य बल्लेबाज 4 से ज्यादा बार लगातार चार पारियों में 50 प्लस स्कोर नहीं कर पाया है, लेकिन विराट कोहली ने 9वीं बार ऐसा किया है। संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन जरूर हैं, लेकिन इन दोनों ने अपने करियर में सिर्फ 4-4 बार ही लगातार चार पारियों में 50 प्लस स्कोर किया है। विलियमसन ही इस फॉर्मेट में अब एक्टिव हैं। संगकारा रिटायर हो चुके हैं।
विराट का कमाल
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में नाबाद 74 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 135 और दूसरे मैच में 102 रन बनाए थे। वहीं, आखिरी और निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से 65 रनों की नाबाद पारी निकली। वाइजैग में विराट कोहली का अद्भुत रिकॉर्ड है। वे इस वेन्यू पर 100 से ज्यादा का औसत रखते हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
सिकंदर रजा ने तोड़ा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड



