Headlineकिशोरबिहार

दूर हो गई नाराजगी! पशुपति पारस नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खुद को बताया मोदी का अपना परिवार।

दूर हो गई नाराजगी! पशुपति पारस नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खुद को बताया मोदी का अपना परिवार।

पटना आरएलजेपी (R L J P)प्रमुख पशुपति पारस हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. ऐसी अटकलें लग रही थीं कि वो इडिया गठबंधन में जा सकते हैं, लेकिन सभी पर उन्होंने पूर्ण विराम लगा दिया है.

बिहार में बीजेपी के लिए राहत की खबर आई है. NDA नेताओं के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद नाराज आरएलजेपी (R L J P)सुप्रीमो पशुपति पारस ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए पशुपति पारस की पार्टी एनडीए की जीत के लिए प्रचार करेगी. कुछ दिन पहले पशुपति पारस ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बात लगातार कार रहे थे लेकिन अब एनडीए के लिए ये रास्ता साफ हो गया है.

पशुपति पारस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है. उनके नेतृत्व में एनडीए (NDA)पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनेगी. साथ ही पशुपति पारस ने एक्स के बायो में मोदी का परिवार टैग भी जोड़ लिया है.

क्यों थे नाराज?

पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपीआर LJP(R)को 5 लोकसभा सीटें और अपनी पार्टी को एक भी सीट न मिलने की वजह से नाराज थे. इस वजह से उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने से पहले पशुपति मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे. इसके अलावा उनका आरोप था कि सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बात तक नहीं की गई. उन्होंने कहा था कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है क्यों कि हमें एक भी सीट नहीं दी गई है.

 

इंडिया गठबंधन में जाने की भी थी चर्चा

केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि पशुपति पारस INDIA ब्लॉक के साथ जा सकते हैं. बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीयू को 16 रामविलास की लोक जनशक्ति पार्टी 5, जीतनराम मांझी की पार्टी को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है.

Related posts

जमीन पर वक्फ के मनमाने दावे खारिज अब होंगे, गैर मुस्लिम न्यायाधिकार से बाहर।

The Real Diary

देवघर बमबम बाबा पथ पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे।

The Real Diary

आरोपः बाइडेन को राष्ट्रपति की रेस से हटाने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं ओबामा?

The Real Diary

Leave a Comment