HeadlineIPLएंकरमिथुनस्पोर्ट्स

हेनरिक क्लासन ने आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में शतक जमा दिया

क्लासन ने सिर्फ 37 गेंदों में तूफानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया |espncricinfo

हेनरिक क्लासन ने आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में शतक जमा दिया

 

हेनरिक क्लासन ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में एक विस्फोटक शतक जमा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की और इस सीजन में शतक लगाने वाले हैदराबाद के तीसरे बल्लेबाज बन गए |

क्लासन ने सिर्फ 37 गेंदों में तूफानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया |espncricinfo
क्लासन ने सिर्फ 37 गेंदों में तूफानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया |espncricinfo

 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्लासन ने सिर्फ 37 गेंदों में तूफानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया. ये IPL इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने ही साथी ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा | रविवार 25 मई को आईपीएल 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की. टूर्नामेंट में प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद ने सीजन का अंत होने से पहले फॉर्म में वापसी की और पिछले दोनों मैच अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर जीत लिए थे. इस सिलसिले को हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने आखिरी मैच में भी जारी रखा और कोलकाता के गेंदबाजों को मैदान के हर हिस्से में मार लगाई |

सिर्फ 37 गेंदों में मचाई तबाही

इस मामले में हेनरिक क्लासन ने सबसे रौद्र रूप दिखाया. आम तौर पर चौथे या पांचवे नंबर पर आने वाले क्लासन को इस बार टीम ने तेज शुरुआत के बाद तीसरे नंबर पर ही भेज दिया. ये फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और क्लासन ने कोलकाता के स्पिन अटैक के खतरे को पूरी तरह खत्म कर दिया. क्लासन ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर देखते ही देखते शतक भी पूरा कर लिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर क्लासन ने सिर्फ 37 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. क्लासन सिर्फ 39 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौके जमाकर 105 रन बनाकर नाबाद लौटे |

SRH के लिए सबसे तेज शतक

क्लासन का ये शतक आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है. उन्होंने यूसुफ पठान की बराबरी की. उनसे तेज शतक क्रिस गेल (30 गेंद) और वैभव सूर्यवंशी (35 गेंद) ने लगाए हैं. वहीं सनराइजर्स की ओर से ये सबसे तेज शतक है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम था, जिन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी. वैसे इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भी तूफानी पारी खेली. इस पूरे सीजन में ज्यादातर मुकाबलों में नाकाम रहे हेड ने कसर इस मुकाबले में पूरी की. हेड ने सिर्फ 40 गेंदों में 76 रन कूटे. इन दोनों की पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया |

एमएस धोनी आज अपने IPL करियर का आखिरी मैच खेलेंगे जानें पूरी खबर

Related posts

4 राज्यों में AAP ओर CONGRESS के बीच बनी सहमति , भरूच से उतरेगा AAP के उम्मीदवार

The Real Diary

शार्दुल ठाकुर ने टी20 में पूरा किया ‘दोहरा शतक’

The Real Diary

NHAI ने जारी किया नया गाइडलाइन, अब इन वाहन मालिकों का नहीं कटेगा टोल टैक्स

The Real Diary

Leave a Comment