12/10/2025 12:03 AM
Headlineकरंट न्यूज़झारखंड

गोड्डा के संसद ने ग्राम वासियो के लिए 10.27 करोड़ की लागत से तीन सड़को का तोहफा दिया ।

गोड्डा के संसद ने ग्राम वासियो के लिए 10.27 करोड़ की लागत से तीन सड़को का तोहफा दिया ।

ग्रामीण कार्य विभाग से मधुपुर व् मारगोमुण्डा प्रखंड में तीन सड़कों का निर्माण होगा । इसमें मधुपुर में दरवे- धमनी से जोरिया तक वाया झिलुवा दो किलोमीटर तक सड़क 1.75  करोड़ की लागत से बनेगी । मरगोमुण्डा प्रखंड में खैराबाद से नैयाडीह नदी वाया  ोालडहा 2.50 किलोमीटर सड़क तीन करोड़ की लागत  से बनेगी । मरगोमुण्डा प्रखंड में घाघरा मोड़ से नैयाडीह वाया बोगिया  6.50 किलोमीटर सड़क 5.27 करोड़ की लागत से बनेगी  । सड़क पक्की नहीं होने से बरसात के  दिनों से परेशानी हो रही है  । इन तीनो सड़को के निर्माण होने से हज़ारो ग्रामीणों को आवागमन में सोहोलियत होगी । गोड्डा  डॉ निशिकांत दुबे के अनुसार इन  गॉंवों में पक्की सड़क निर्माण की मांग चुनाव के समय ग्रामीणों ने की थी , लोगों को चुनाव के बाद तीनो सड़को के निर्माण की मंजूरी का अस्वासन दिया गया था।  विभागीय  सचिव को प्राथमिकता के आधार पर तीनों सड़कों की प्रशासनिक  स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया था । सचिव के श्रीनिवास ने महालेखाकार को चिट्ठी भेजकर इन तीनों सड़कों के लिए 10.27 करोड़ रूपये स्वीकृति करने का निर्देश दिया है । 

मधुपुर व् मरगोमुण्डा  प्रखंड में तीन सड़कों का निर्माण होगा ;- डॉ निशिकांत दुबे , संसद , गोड्डा

तीनों गांव में पक्की सड़क नहीं होने से यह इलाका बेहतर कनेक्टिविटी से वंचित है । चुनाव के टाइम मैंने इस इलाके के लोगों को पक्की सड़क  बनाने का वादा किया था  । विभागीय सचिव को दिए निर्देश के बाद सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है । टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही सड़क काम चालू करा दिया जायेगा ।

 

Related posts

पप्पू यादव वापस लें नामांकन’, पूर्णिया से निर्दलीय उतरे नेता को बिहार कांग्रेस का अल्टीमेटम दे दिया।

The Real Diary

झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट पर CISF के लाठीचार्ज में हुई कार्रवाई |

The Real Diary

राशन कार्डधारीयों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया योजना में बड़ा बदलाव

The Real Diary

Leave a Comment