Headlineएंकरमनोरंजनमिथुन

सलमान खान की ‘सिकंदर; का सूपड़ा साफ कर दिया सन्नी देवल ‘जाट’ ने

सलमान खान  ने अपने फैंस को सुस्त कहानी दिखाकर मायूस कर दिया है pinkvilla

सलमान खान की ‘सिकंदर; का सूपड़ा साफ कर दिया सन्नी देवल ‘जाट’ ने

Sikandar box office collection day 15: डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज हुए आज 15 दिन हो गए हैं। ईद पर रिलीज हुई फिल्म को जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी, वैसा होता हुआ नहीं दिखाई दिया।

सलमान खान  ने अपने फैंस को सुस्त कहानी दिखाकर मायूस कर दिया है pinkvilla
सलमान खान  ने अपने फैंस को सुस्त कहानी दिखाकर मायूस कर दिया है pinkvilla

कह सकते हैं कि सलमान खान  ने अपने फैंस को सुस्त कहानी दिखाकर मायूस कर दिया है। फिल्म को त्योहार पर रिलीज कर के भी मेकर्स कोई फायदा नहीं उठा पाए हैं।

‘सिकंदर’  में सलमान खान  को राजकोट के राजा संजय के किरदार में दिखाया गया है। वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है। चलिए तो बिना देर किए सिकंदर के 15वें दिन की कमाई पर एक नजर डालते हैं।

सिकंदर का 15वें दिन का कलेक्शन

फिल्म की कमाई का आंकड़ा बताने वाले साइट सैकनिक की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने 15वें दिन घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 0.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कमाई 109.14 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें कोई शक नहीं की सिकंदर के मेकर्स के लिए यह आंकड़ें काफी निराशाजनक है। फिल 100 करोड़ के आंकड़ें पर अटक कर रह गई है।

सलमान खान की फिल्म की कहानी क्या है?

सलमान खान, ने राजकोट के राजा संजय का किरदार निभाया है, जिसे वहां की जनता का प्यार मिलता है। फिल्म की शुरुआत एक फ्लाइट सीन से होती है, जहां सलमान एक राजनेता के बेटे अर्जुन (प्रतीक बब्बर) को पीट देते हैं। दरअसल, वह फ्लाइट में मौजूद एक महिला का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद मिनिस्टर सलमान खान के किरदार से बदला लेने की कोशिश में लग जाता है। मिनिस्टर के गुंडे भी सिकंदर के पीछे पड़ जाते हैं और इस लड़ाई की वजह से वह अपनी पत्नी साईंश्री (रश्मिका मंदाना) को खो देते हैं। आगे की कहानी आपको फिल्म देखने के बाद पता चल पाएगी।

 

भारतीयों के लिए गर्व का पल न्यूयॉर्क में भी मनाया जायेगा अम्बेडकर जयंती

Related posts

मारपीट केस के बाद AAP नेता स्वाति मालीवाल का पहला इंटरव्यू:-

The Real Diary

हुक्का बार में रेड के दौरान मुनव्वर फारूकी समेत 7 लोगो को हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा दिया गया

The Real Diary

PM Modi ने 7 साल बाद चीन की धरती पर रखा कदम, रेड कारपेट पर हुआ भव्य स्वागत, Donald Trump हुए परेशान ?

The Real Diary

Leave a Comment