Headlineई-कॉमएंकरटेक्नोलॉजीनेशनलमिथुन

100 रुपए में 90 दिन तक एन्जॉय करें फेवरेट मूवीज, ये है 3 सस्ते प्लान

100 रुपए वाला ये एयरटेल प्रीपेड प्लान आप लोगों को 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ Jio Hotstar का भी बेनिफिट ऑफर करेगा |btbazaar

100 रुपए में 90 दिन तक एन्जॉय करें फेवरेट मूवीज, ये है 3 सस्ते प्लान

OTT का जमाना है, लोग घर बैठे Jio Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज और ऑरिजनल शोज देखना पसंद करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को प्लान्स की कीमत ज्यादा लगती है जिस वजह से वह सब्सक्रिप्शन खरीदने का आइडिया ही ड्रॉप कर देते हैं.

100 रुपए वाला ये एयरटेल प्रीपेड प्लान आप लोगों को 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ Jio Hotstar का भी बेनिफिट ऑफर करेगा |btbazaar
100 रुपए वाला ये एयरटेल प्रीपेड प्लान आप लोगों को 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ Jio Hotstar का भी बेनिफिट ऑफर करेगा |btbazaar

 

आप लोगों के लिए मात्र 100 रुपए में एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढकर लाए हैं जो आपको जियो हॉटस्टार का बेनिफिट ऑफर करेगा, न केवल ओटीटी बेनिफिट बल्कि आपको 100 रुपए में डेटा भी दिया जाएगा.

Airtel 100 प्लान

100 रुपए वाला ये एयरटेल प्रीपेड प्लान आप लोगों को 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ Jio Hotstar का भी बेनिफिट ऑफर करेगा. 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कॉलिंग या एसएमएस का फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि ये Data Plan है.

Jio 100 प्लान

Reliance Jio का 100 रुपए वाला ये प्लान भी 5 जीबी डेटा का फायदा देता है, लेकिन इस प्लान की खास बात यह है कि आपको 100 रुपए खर्च करने पर 30 के बजाय 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार क बेनिफिट दिया जाएगा. इसका मतलब ये है कि आप 3 महीने तक 100 रुपए में हॉटस्टार को मोबाइल या फिर टीवी किसी भी डिवाइस के जरिए एक्सेस कर पाएंगे.

Vi 151 प्लान

एयरटेल और जियो की तुलना Vodafone Idea का जियो हॉटस्टार वाला प्लान 50 रुपए महंगा है, लेकिन वीआई प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है. ये प्लान 90 दिन तक प्रीपेड यूजर को जियो हॉटस्टार का बेनिफिट देने के साथ-साथ 4 जीबी डेटा का भी बेनिफिट ऑफर करता है.

ध्यान दें

Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi) के ऊपर बताए गए इन ओटीटी प्लान्स का फायदा आप तभी उठा पाएंगे जब आपके नंबर पर पहले से कोई प्राइमरी प्लान एक्टिव होगा. ऊपर बताए गए किसी भी Data Plan के साथ कॉलिंग और एसएसएम का फायदा नहीं मिलेगा.

 

अनुपम खेर ने पिता की मृत्यु पर मनाया था जश्न जानिये पूरी खबर

Related posts

डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मोनालिसा का वीडियो वायरल

The Real Diary

सनराइजर्स के हाथों मिली 31 रन की करारी हार MI के मालिक आकाश अंबानी को बर्दाश्त नहीं हुई।

The Real Diary

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन से राह अलग हो CPI की , 4 सीटों पर इन नेताओं को दे दिया टिकट

The Real Diary

Leave a Comment