Headlineकिशोरझारखंड

रेल टेका डहर छेका को लेकर गोड्डा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का डिटेल:- 

रेल टेका डहर छेका को लेकर गोड्डा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस का डिटेल:- 

 

20 सितम्बर से शुरू रेल टेका डहर छेका कुड़मि समाज ने 21से स्थगित किया*

 

प्रशासनिक आश्वासन से टला अनिश्चित कालीन रेल रोको आंदोलन*

 

उचित पहल नहीं होने पर कुड़मि समाज चरणबद्ध आंदोलन को तैयार*

 

 6 सितम्बर 1950 से एसटी स्वीकार करे सरकार और 75 साल का मुआवजा दे*

आज अग्रसेन भवन गोड्डा में छोटानागपुरी कुड़मि जनजाति परिषद संथालपरगना के गोड्डा जिला ईकाई के संयोजक सदस्यों संजीव कुमार महतो, देवेंद्र कुमार महतो ( पुर्व जिला परिषद सदस्य) , के पी महतो, रजनीकांत महतो, दिनेश कुमार महतो ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छोटानागपुर पठार के आदिवासी कुड़मि समुदाय द्वारा 20 सितम्बर से जारी अनिश्चित कालीन (मांग पुरी होने तक के लिए) जारी आंदोलन रेल टेका डहर छेका गोड्डा समेत पुरे झारखंड बंगाल उड़ीसा में शुरू किया गया था। गोड्डा में यह आंदोलन का पहला चरण प्रथम दिन समाज ने पुर्व घोषणा अनुसार गोड्डा हंसडीहा रेल मार्ग पर परिचालन रोकने के लिए आंदोलन में उतरे थे। मौके प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रहे गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इत्यादि अधिकारियों से मांगों पर शीघ्र पहल कर संबंधित विभागों व सरकार से समाधान के दिशा में पहल करने का आश्वासन मिलने से संतुष्ट होकर सभी आंदोलनकारियों ने तय किया है कि रेल टेका डहर छेका आंदोलन को 21 सितम्बर से फिलहाल के लिए स्थगित रखा जाय। स्थानीय प्रशासन के द्वारा हमारी विभिन्न मांगो की आवेदन को राज्य सरकार व केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए कुड़मि समाज को आश्वास्त कराया।

 

छोटानागपुरी कुड़मि जनजाति परिषद संथालपरगना के संयोजक मंडली सदस्य संजीव कुमार महतो ने कहा कि रेल टेका डहर छेका आंदोलन 20 सितंबर से शुरुआत हुई थी वो 21 सितंबर से रेल टेका डहर छेका आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है संविधान के तहत सभी को हक अधिकार मांगने का अधिकार है यदि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आंदोलन बृहद रूप मे होगी। जितने भी सांसद, विधायक, समाज कमिआ जितने लोग आंदोलन में सक्रिय रूप में साथ दिये सभी हार्दिक बधाई धन्यवाद जोहार करते है।

 

देवेंद्र कुमार महतो (पूर्व जिला परिषद सदस्य) ने कहा कि कुड़मि समुदाय किसी का हकमारी नहीं कर रही है अपनी जो संवैधानिक मांग को लेकर कुड़मि समाज आंदोलन कर रहे है। कुड़मि का एसटी अधिकार मिलने से सभी एसटी मजबूत होगा।

 

के0 पी0 महतो ने कहा कि हमलोगो को लोग कहते है कि कुड़मि आदिवासी बनना चाहते है तो उनलोगो यही कहेगे कि कुड़मि पुर्व से

आदिवासी है था और रहेगा। सरकार भुल सुधार कर एसटी पहचान दे।

 

रजनीकांत महतो ने कहा कि जो कुड़मि का विरोध कर रहे है पहले अपने आपको देखे कि वो कैसे एसटी होने के बावजूद क्रिश्चियनिटी मान रहे हैं। पहले खुद के आदिवासी गुणों के कसोटी पर लायें।

 

दिनेश कुमार महतो ने कहा कि कुड़मि का अपना परब त्योहार नेग नियम गीत संगीत ढोल मांदर नगाड़ा बारह मासे तेरह परब अपनी भाषा संस्कृति सबकुछ है कुड़मि समुदाय का सबकुछ अपने पूर्वज बना कर चले गए है किसी से उधार पैंचा की जरूरत नही है।

 

प्रेस कांफ्रेंस में छोटानागपुरी कुड़मि जनजाति परिषद संथालपरगना के संयोजक मंडली सदस्य संजीव कुमार महतो, के0 पी0 महतो, देवेंद्र कुमार महतो पूर्व जिला परिषद सदस्य, रजनीकांत महतो, दिनेश कुमार महतो, बालमुकुंद महतो, संजय महतो (मुखिया), रमेश कुमार महतो, राकेश महतो, महादेव महतो, दिनेश महतो, रोहित महतो दर्जनों लोग व मीडिया कर्मी उपस्थित हुए।

Related posts

नेपाल में हालात नाजुक, पुलिस फायरिंग में राजशाही समर्थक की हुई मौत, प्रधानमंत्री ओली ने बैठक बुलाई !

The Real Diary

Post Office पोस्ट ऑफिस की कमाल स्कीम, लॉन्च किया है मात्र 10,000 रुपये के निवेश पर मिलेगा लाखों का रिटर्न, जानें बिबरन 

The Real Diary

अप्रैल में नौकरीयों की बहार, जल्द करें आवेदन

The Real Diary

Leave a Comment