12/10/2025 12:13 AM
Headlineइंटरनेशनलकरंट न्यूज़किशोरगवर्नमेंटराजनिति

Pakistan के पूर्व PM इमरान को 10 साल जेल:रैली में सीक्रेट लेटर दिखाने का मामला; तोशाखाना केस में 3 साल की सजा काट रहे:-

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान को 10 साल जेल:रैली में सीक्रेट लेटर दिखाने का मामला; तोशाखाना केस में 3 साल की सजा काट रहे :-

KISHOR KUMAR MAHTO :-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के लीडर शाह महमूद कुरैशी को सायफर केस में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। मंगलवार को रावलपिंडी में स्पेशल कोर्ट के जज ने अदियाला जेल में इसका ऐलान किया।

इमरान और कुरैशी की मौजूदगी में ही जज साहब अबुल हसनत जुल्करनैन ने यह फैसला सुनाया। पिछले साल से ही केस की सुनवाई अदियाला जेल में चल रही है। सुनवाई के दौरान जज जुल्करनैन ने PTI नेताओं से कहा कि उनके वकील अदालत में पेश नहीं हुए हैं और उन्हें सरकारी वकील दिए गए हैं।

 

कोर्ट ने यह भी कहा कि कुरैशी और इमरान को धारा 342 के तहत सवाल पूछे गए थे। हालांकि, कुरैशी ने कहा कि उनके वकील मौजूद नहीं हैं तो वे अपना बयान नहीं दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हैं। ऐसे में करीब 1 हफ्ते पहले आया यह फैसला इमरान के राजनीतिक करियर के लिए खतरनाक हो सकता है।

क्या है सायफर केस

अप्रैल 2022 में सरकार गिरने के बाद इमरान की तरफ से लगातार दावा किया गया कि उनकी सरकार गिराने के लिए अमेरिका और उस time के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने साजिश रची थी। खान का आरोप है कि उन्हें इस साजिश की जानकारी अमेरिका में उस वक्त के पाकिस्तानी दूतावास (ऐंबैस्डर) असद मजीद खान ने एक सीक्रेट लेटर के जरिए दी थी। डिप्लोमैटिक टर्म में इसी लेटर को सायफर कहा जाता है।

यह सायफर अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट यानी फॉरेन मिनिस्ट्री की तरफ से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भेजा गया था। इमरान इस लेटर को साल 2022 में कई चुनावी रैलियों में लहराते हुए नजर आए थे। उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार को अमेरिका के इशारे पर फौज ने गिराया था। कानूनी तौर पर ये लेटर एक नेशनल सीक्रेट होता है, जिसे सार्वजनिक जगह पर दिखाया नहीं जा सकता।

इसके अलावा खान का एक ऑडियो टेप भी वायरल हुआ था। इसमें इमरान खान, उस वक्त के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और चीफ सेक्रेटरी आजम खान की आवाजें थीं। फोरेंसिक जांच में यह साबित हुआ कि ऑडियो सही है, इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी। टेप में खान कुरैशी और आजम से कहते हैं- अब हम इस सायफर को रैलियों में दिखाकर इससे खेलेंगे।

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाह महमूद कुरैशी की बुधवार को गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, कुरैशी सीक्रेट लेटर केस (सायफर) में जेल में थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पिछले हफ्ते बेल दी थी।

इमरान सरकार गिराने में US का हाथ होने का दावा: खान के रूस दौरे से नाराज थी बाइडेन सरकार

एक अमेरिकी मीडिया हाउस ने लीक डॉक्यूमेंट के हवाले से दावा किया है कि अप्रैल 2022 में इमरान खान की सरकार अमेरिकी सरकार के दबाव के चलते गिराई गई थी। इमरान खुद भी सरकार गिरने के बाद कई रैलियों में यह आरोप लगाते रहे हैं कि उनकी सरकार को अमेरिका के इशारे पर पाकिस्तान की फौज ने गिराया था।

Related posts

आदिवासियों का सिर्फ मुस्लिमाइजेशन नहीं हिंदुवाइजेशन और कृश्च्यनाइजेशन भी होते आया है:-AJSU नेता संजीव महतो’

The Real Diary

पाकिस्तान समाचार: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत-रिपोर्ट

The Real Diary

UPI से गलत पेमेंट होने पर ना हो परेशान, तुरंत करे ये काम

The Real Diary

Leave a Comment