Headlineकिशोरझारखंड

Jharkhand CET 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया, आज से करें रजिस्ट्रेशन:-

Jharkhand CET 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया, आज से करें रजिस्ट्रेशन:-

Jharkhand CET 2024 Registration: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आज से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया. परीक्षा का आयोजन 28 April 2024 को किया जाएगा. आइए जानते हैं कि आवेदन के लिए किया योग्यता और उम्र होनी चाहिए.

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (कृषि और अन्य संबद्ध पाठ्यक्रमों के लिए) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 1 April 2024 से शुरू होगी. अभ्यर्थी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb

jharkhand.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 April 2024 है. एग्जाम का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा.कैंडिडेट जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते है. पंजीकरण करने से पहले अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले।

क्या होनी चाहिए आवेदन की योग्यता जाने।

जिन अभ्यर्थियों ने विज्ञान विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं परीक्षा पास की है 31 dishamber 2024 को या उससे पहले 17 से 25 वर्ष की आयु के बीच हैं. वह कैंडिडेट पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन पाठ्यक्रम में स्नातक के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं कृषि, वानिकी, बीटेक डेयरी टेक, बीटेक कृषि इंजीनियरिंग, बीएफएससी और बीएससी बागवानी में बीएससी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ उम्र 17 से 22 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन फीस – सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पीसीएम और पीसीबी समूहों के लिए 900 रुपए है और पीसीएमबी समूह के लिए 1000 रुपए है. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के पीसीएम और पीसीबी समूह के लिए 450 रुपए और पीसीएमबी समूह के लिए 500 रुपए आवेदन फीस है.

आवेदन कैसे करें आप?
  1. झारखंड सीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jceceb. jharkhand.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर झारखंड सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  3. पंजीकरण फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें.
  4. एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

यह झारखंड CET प्रवेश परीक्षा हर साल बीवीएससी एंड एएच, बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएससी (एच) फॉरेस्ट्री, बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी), बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) और बीएससी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

Related posts

ट्रेंट बोल्ट की वैभव सूर्यवंशी को चुनौती 

The Real Diary

शेख शाहजहां के घर के बाहर ED ने चिपकिया नोटिस, 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; फरार है TMC नेता

The Real Diary

सेना को एक्शन करने से पहले जरूरी सोच-विचार करना चाहिए! महबूबा मुफ्ती

The Real Diary

Leave a Comment