Headlineकिशोरस्पोर्ट्स

सनराइजर्स के हाथों मिली 31 रन की करारी हार MI के मालिक आकाश अंबानी को बर्दाश्त नहीं हुई।

सनराइजर्स के हाथों मिली 31 रन की करारी हार MI के मालिक आकाश अंबानी को बर्दाश्त नहीं हुई।

सनराइजर्स के हाथों मिली 31 रन की करारी हार MI के मालिक आकाश अंबानी हार के फौरन बाद वह गुस्से से लाल-पीले होकर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की तरफ चल पड़े। दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई। आकाश अंबानी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। लग रहा की हार से पूरा प्रेषण नजर आ रहा

ऐसा लग रहा था कि उन्हें यह हार बर्दाश्त नहीं हो रही थी। आकाश अंबानी पूरे मैच के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मौजूद थे। SRH ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277/3 बनाए, जिसके जवाब में MI 246/5 तक ही पहुंच सका। यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार रही। पहले मैच में MI को गुजरात टाइटंस ने 6 रन से हरा दिया था।

MI मैनेजमेंट ने सीजन की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था। SRH के खिलाफ रोहित ने 12 गेंद पर 216.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन जड़े। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 11.5 की इकोनॉमी के साथ 46 रन देकर 1 विकेट चटकाया। बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक 20 गेंद खेलकर 24 रन ही बना सके। ऐसे में आकाश अंबानी का रोहित शर्मा के साथ नाराजगी जताते हुए बातचीत करना थोड़ा अजीब लगा। इस बातचीत में हार्दिक को भी होना चाहिए था। क्या MI को सीजन के बीच में फिर एक बार कप्तान बदलना चाहिए?

Related posts

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने टॉस जीता, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी का बुलावा 

The Real Diary

गुजरात ले जाना चाहते हैं झारखंड की खनिज संपदा, चंपई सोरेन का भाजपा पर किया जोरदार प्रहार; साहिबगंज में कर दिया बड़ा एलान?

The Real Diary

Government News: गरीब मजदूरों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही है इतने रुपए

The Real Diary

Leave a Comment