Headlineएंकरकिशोरन्यूज़

जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किस्त कब तक मिलेंगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किस्त कब तक मिलेंगे | galgotiastimes
जानें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किस्त कब तक मिलेंगे

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वी  किस्त कब तक मिलेंगे | galgotiastimes
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वी किस्त कब तक मिलेंगे | galgotiastimes

केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए कई योेजनाओं पर काम करती है। इन योजनाओं में से ही एक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है।6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को हर साल तीन समान किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।

मिल चुकी हें 19 किस्त

केंद्र सरकार अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 19 किस्तों को जारी कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जिले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 19 वी किस्त देशभर में किसानों को दिया गया था | बहुत से किसान भाई जानना चाहते है की 20 वी क़िस्त के बारे में जानना चाहते हैं कि सरकार द्वारा 20वीं किस्त के पैसे कब तक जारी किए जा सकते हैं?

कब आ सकती हैं 20वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हर किस्त को चार महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। 19वीं किस्त को केंद्र सरकार ने फरवरी महीने में जारी किया था। इस कारण फरवरी के चार महीनों के बाद जून का महीना आ रहा है। तो ऐसे में जून में ये किस्त आ सकती है।

6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए कई योेजनाओं पर काम करती है। इन योजनाओं में से ही एक हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है। 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को हर साल तीन समान किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।

 

राशन कार्डधारीयों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया योजना में बड़ा बदलाव

Related posts

बांग्‍लादेश से भारत में घुसे घुस्पेठि, पुलिस की नाक के नीचे ‘टेंट सिटी’ बसाकर बनाया काला साम्राज्‍य, राज खुला तो सब सन्‍न हुए

The Real Diary

bhaajapa adhyaksh ke chunaav mein kin do vajahon se ho rahee deree? res mein is kendreey mantree ka naam sabase aage !

The Real Diary

आंदोलन स्थल पर शांति से आंदोलनरत विस्थापितों को गिरफ्तार करना दूर्भाग्यपूर्ण- संजीव महतो

The Real Diary

Leave a Comment