12/10/2025 12:14 AM
Headlineकिशोरझारखंडन्यूज़

देवघर बैद्यनाथ धाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ वाया गया चलेगी वंदे भारत, तैयारी शुरू

देवघर बैद्यनाथ धाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ वाया गया चलेगी वंदे भारत, तैयारी शुरू

निरीक्षण:- सांसद ने बैद्यनाथ धाम स्टेशन में तैयारियों का लिया जायजा

Devghar Baijnath dham:- बैद्यनाथधाम स्टेशन की रौनक दशकों बाद फिर से वापस लौटने वाली है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर बैद्यनाथ धाम स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन चलेगी. श्रावणी मेला के आसपास वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नयी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर सकते हैं. तीर्थ स्थलों को जोड़ने के लिए बैद्यनाथधाम से काशी विश्वनाथ वाया गया वंदे भारत ट्रेन चलेगी. रेलवे ने वंदे भारत परिचालन शुरू करने के लिए बैद्यनाथधाम में तैयारी शुरू दी है. इस दौरान रविवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैद्यनाथधाम का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने रेल पटरी को दुरुस्त करने के साथ-साथ रंग रोगन कार्य का जायजा लिया.

सांसद ने रेलवे के अधिकारियों को स्टेशन परिसर में लाइट बढ़ाने के साथ-साथ यात्री सुविधा बेहतर करने का निर्देश दिया, उसके अलावा बैद्यनाथधाम स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के मानक के अनुसार सुरक्षा व सुविधा की सारी व्यवस्था जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वंदे भारत ट्रेन बैद्यनाथ धाम स्टेशन से खुलेगी व गया होते हुए बनारस जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से देवघर में बाबा बैद्यनाथ व गया में विष्णु पद मंदिर व बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर कादर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जायेगी. यह ट्रेन चालू हो जाने से देवघर से खुलने वाली बनारस के लिए पहली सीधी ट्रेन हो जायेगी, जबकि देवघर से गया होकर गुजरने वाली ट्रेन जसीडीह-पुणे के बाद बंदे भारत दूसरी ट्रेन हो जायेगी।

बैजनाथ धाम स्टेशन से बंदे भारत ट्रेन का सरौनी मेला के आसपास वंदेभारत का परिचालन शुरू हो सकता है. रेलवे के अधिकारियों को सारी तैयारी जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से देवघर में बाबा बैद्यनाथ, गया में विष्णु पद मंदिर व बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जायेगी.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Related posts

आकास दीप के माता-पिता ने उनके क्रिकेट खेलने का विरोध किया है लेकिन उन्होंने कहा कि वे सही थे?

The Real Diary

IPL सीजन से पहले धोनी ने क्यों दिखाया अपना ‘एनिमल’ लुक? माजरा क्या है ?

The Real Diary

कौन थीं पूनम पांडे? दिवंगत अभिनेत्री बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है:-

The Real Diary

Leave a Comment