Headlineकिशोरझारखंडपॉलिटिक्स

एसटी वोट में सेंधमारी के चक्कर में कुड़मि से दूर होती भाजपा।

एसटी वोट में सेंधमारी के चक्कर में कुड़मि से दूर होती भाजपा

झारखंड बीजेपी का जो अभी का राजनीति हो रही है उसमें साफ यह झलक रहा है कि हमको बस  एसटी वोट को अपने तरफ करना है और जो झारखंड के बहुसंख्यक कुड़मि वोटर जो है, उनसे मोह भंग होगया है  जिसका जीता जागता उदाहरण है।

कुड़मि के हक की बात तो दूर इस समुदाय के शहीदों के सम्मान में सोशल मीडिया पोस्ट तक नहीं!

हाल ही में चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो जी की जयंती पर झारखंड बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट न ही और कुछ इससे यही माना जा सकता हे कि झारखंड बीजेपी को यहां के कुड़मि से बीजेपी को कोई लेना देना नहीं है।

बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी

बाबुलाल का कुड़मि विरोधी छवि एनडीए का हार का बड़ा कारण।

झारखंड विधानसभा में विपक्षक के नेता और पूर्वमुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का नाही सोशल मीडिया में को ईपस्ट ना ही कोई लेख देखने को मिला जिससे ही समझा जए की झारखंड बीजेपी को यहां के कुड़मि वोटरों से मोह भंग हो चुका है।

 

Related posts

झारखंड में संविधान और संविधान रचियता का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण : संजीव महतो

The Real Diary

क्या आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की जान खतरे में है?

The Real Diary

सेना को एक्शन करने से पहले जरूरी सोच-विचार करना चाहिए! महबूबा मुफ्ती

The Real Diary

Leave a Comment