Headlineएंकरकर्नाटककिशोरमनोरंजनमहाराष्ट्रस्पोर्ट्स

हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा को लेकर कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में 12 रनों से हरा दिया LOKMAT TIMES
RCB से हारने के बाद हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा को लेकर कही ऐसी बात, सुन कर दंग रह गए फैंस, हर तरफ हो रही चर्चा

MI VS RCB: मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में 12 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट के 67 और पाटीदार के 64 रनों की मदद से 20 ओवरों में 222 रनों का विशाल लक्ष्य मुंबई के सामने रखा।

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में 12 रनों से हरा दिया LOKMAT TIMES
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में 12 रनों से हरा दिया LOKMAT TIMES

लेकिन मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी। बुमराह की वापसी भी मुंबई को हार से नहीं बचा सकी।बता दे मुंबई की ये टूर्नामेंट में चौथी हार है। मुंबई को अभी तक इस सीजन में पांच मैचों में सिर्फ एक में जीत नसीब हुई है। मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दीक पांड्या मे ऐसी बात कही जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया।

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज बुमराह की वापसी

बता दें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज बुमराह की वापसी से ऐसा माना जा रहा था कि मुम्बई की गेंदबाजी को धार मिलेगी मगर बुमराह भी कुछ खास नहीं कर पाए। वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी, गेदबाजों ने खुब रन लुटाए। मुंबई इंडियंस को 12 गेंदों में 28 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या और नमन धीर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच को जीत जाएगी लेकिन हार्दिक के आउट होते ही मैच पलट गया। मुम्बई का शीर्ष क्रम एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गया। रोहित शर्मा 9 गेंदों में 17 रन बनाकर चलते बने।

मैच हारने के बाद हार्दिक ने क्या कहा ?

मैच के बाद हार्दिक पांडया ने कहा कि विकेट वाकई बहुत अच्छी थी। यहां बहुत रन बन रहे थे। मैं बस यही खुद से कह रहा था कि यहां रन बन सकते हैं। हम दो हिट से चूक गए। विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास बचने के ज्यादा मौके नहीं थे। ये एग्जीक्यूशन पर निर्भर था। बल्लेबाजों को रोक सकते थे, मगर मैं गेंदबाजों पर कठोर नहीं होना चाहता था। गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल पिच थी, ज्यादा विकल्प नहीं थे। कह सकता हूं कि हमारी टीम ने 5-10, शायद 12 रन ज्यादा दिए।

हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

पांडया ने आगे कहा, नमन निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा था। वह एक शानदार खिलाड़ी है। पिछले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे इसलिए किसी को उपर भेजना पड़ा। रोहित के वापस आने के बाद हम जानते थे कि नमन को निचे आना पड़ेगा। तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की। पिछले मैच में बहुत सी चीजें हुईं, लोगों ने बहुत सी बातें बनाईं। तिलक की उंगली की वजह से, कोच को लगा कि अगर कोई नया खिलाड़ी आता है तो बेहतर होगा। इस खेल में पावरप्ले महत्वपूर्ण होता है। बीच के ओवरों में हम पर्याप्त रन नहीं बना पाए इसलिए हम पीछे हो गए। डेथ ओवरों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

बुमराह की वापसी से टीम बन जाती है खास

जसप्रीत बुमराह के वापसी पर हार्दिक पांडया ने कहा उनके टीम में वापसी से मैं बहुत खुश हूं। उनके टीम में आने से कोई भी टीम मजबूत हो जाती है। जीवन में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, हमेशा सकारात्मक पक्ष को देखना चाहिए। हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि भविष्य में परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे।

 

LSG vs MI : 4 मैच में कुल 19 रन ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप |

Related posts

भारतीय नागरिक की मृत्यु: उत्तरी इज़राइल में हमलों में एक भारतीय की मृत्यु, दो अन्य घायल

The Real Diary

अनुपम खेर ने पिता की मृत्यु पर मनाया था जश्न जानिये पूरी खबर

The Real Diary

बिहार में जमीन सर्वे शुरू जानें किस जमीन पर आपका हक |

The Real Diary

Leave a Comment