Headlineकिशोरन्यूज़स्पोर्ट्स

मुंबई इंडियन का हार का 3 ‘अनहोनी’ ने हरवा दिया मैच

IPL हर सीजन में बुमराह ने अपना पहला मैच गंवाया है ipl

मुंबई इंडियन का हार का 3 ‘अनहोनी’ ने हरवा दिया मैच

IPL 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के सामने RCB की चुनौती थी. मुंबई इंडियंस अपने घर में मैच खेल रही थी. बावजूद इसके वो हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 221 रन का टोटल खड़ा किया, जवाब में 222 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई मुंबई इंडियंस की पारी 209 रन पर ही थम गई. अब ये जो 12 रन से हार मिली, जब हमने उसके पीछे की वजहों की पड़ताल की तो कहानी में ट्विस्ट नजर आया.पता चला कि मुंबई की हार में 3 अनहोनी का बड़ा हाथ है, जिनका ताल्लुक 3 खिलाड़ियों से है

 

IPL हर सीजन में बुमराह ने अपना पहला मैच गंवाया है ipl
IPL हर सीजन में बुमराह ने अपना पहला मैच गंवाया है ipl

IPL का इतिहास गवाह है कि तिलक वर्मा ने जब भी अर्धशतक जड़ा मुंबई इंडियंस को हार का सामना

सबसे पहली अनहोनी तो ये हुई कि मुंबई इंडियंस जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसके बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने उसमें अर्धशतक जड़ दिया. तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन जमाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. तिलक की इस पारी को कई भी शानदार कहेगा. लेकिन, मुंबई इंडियंस के लिए ये अपशकुन की तरह है. IPL का इतिहास गवाह है कि तिलक वर्मा ने जब भी अर्धशतक जड़ा है, मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. तिलक वर्मा ने IPL में अब तक 7 अर्धशतक जड़े हैं और सभी में मुंबई इंडियंस को हार मिली है

IPL हर सीजन में बुमराह ने अपना पहला मैच गंवाया है

मुंबई इंडियंस के साथ हुई दूसरी अनहोनी जसप्रीत बुमराह से जुड़ी है. अपने डेब्यू से अब तक IPL हर सीजन में बुमराह ने अपना पहला मैच गंवाया है. और IPL 2025 में भी वैसा ही हुआ. पहले 4 मैचों से बाहर रहने के बाद बुमराह ने 5वें मैच से वापसी की. IPL 2025 में अपना पहला मैच खेला. नतीजा हार.

7 अप्रैल को अच्छा प्रदर्शन करते हैं क्रुणाल पंड्या

तीसरी अनहोनी ये हो गई कि सबकुछ करना था मगर 7 अप्रैल को क्रुणाल पंड्या का सामना करने से बचना था. मगर ऐसा नहीं हो सका. IPL 2025 में क्रुणाल पंड्या RCB का हिस्सा हैं और उस लिहाज से जब वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरे तो वही किया जो बीते 2 सीजन से 7 अप्रैल को करते आ रहे हैं. क्रुणाल ने फिर से एक बार 3 प्लस विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 7 अप्रैल 2023 को खेले IPL मुकाबले में 3 विकेट और 7 अप्रैल 2024 को खेले मैच में 3 विकेट लेने के बाद क्रुणाल ने 7 अप्रैल 2025 को खेले मुकाबले में 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए |

 

हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा को लेकर कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा

Related posts

आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में टूट सकते कई रिकॉर्ड

The Real Diary

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है।

The Real Diary

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है।

The Real Diary

Leave a Comment