HeadlineIPLमिथुनस्पोर्ट्स

लखनऊ के इस खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद काट दिया चालान जानें पूरी खबर

आकाश सिंह ने डगआउट की तरफ इशारा किया और फिर हंसते हुए 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया।onecricket

लखनऊ के इस खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद काट दिया चालान जानें पूरी खबर

आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी नहीं खेले क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया था।

आकाश सिंह ने डगआउट की तरफ इशारा किया और फिर हंसते हुए 'नोटबुक' वाला जश्न मनाया।onecricket
आकाश सिंह ने डगआउट की तरफ इशारा किया और फिर हंसते हुए ‘नोटबुक’ वाला जश्न मनाया।onecricket

 

मजे की बात ये है कि दिग्वेश को जिस हरकत के लिए इतनी बड़ी सजा मिली थी, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज ने उसी को फिर से दोहरा दिया। अहमदाबाद में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट लेकर ठीक दिग्वेश राठी की स्टाइल में ‘नोटबुक’ वाला जश्न मनाया। यही नहीं, ऐसा लगा मानो वो बीसीसीआई को खुली चुनौती दे रहे हैं, क्योंकि सेलिब्रेट करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी और वो ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए बल्लेबाज का ‘चालान’ काट रहे थे।

आकाश ने काटा चालान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दिग्वेश राठी नहीं खेल रहे थे क्योंकि पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोरदार बहस के बाद बीसीसीआई ने उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड किया था। आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही दिग्वेश राठी मैदान पर ‘नोटबुक’ वाले जश्न के कारण सुर्खियों में रहे हैं। युवा लेग स्पिनर को इसका भारी नुकसान भी हुआ और उनपर दो मैचों में जुर्माना भी लगा। ये घटना दूसरी पारी के 10वें ओवर में हुई। बाएं हाथ के पेसर ने शानदार स्लो डिलीवरी डालकर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। आकाश सिंह ने डगआउट की तरफ इशारा किया और फिर हंसते हुए ‘नोटबुक’ वाला जश्न मनाया। अब लगता है बीसीसीआई इनपर भी जुर्माना ठोकने वाले हैं।

मिचेल मार्श की तूफानी पारी से जीता लखनऊ

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 235 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात ने लड़ाई तो लड़ी लेकिन 33 रन से ये मुकाबला हार गए। GT की तरफ से शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 57 रन बनाए।

आज हारे तो दिल्ली का टूट जायेगा दिल जानें आज के मैच का पूरा समीकरण

Related posts

शेख शाहजहां के घर के बाहर ED ने चिपकिया नोटिस, 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; फरार है TMC नेता

The Real Diary

आज राष्ट्रीय पनडुब्बी दिवस भारत के पास कई घातक पनडुब्बियां भी शामिल हैं |

The Real Diary

सेना के हवलदार को जेल भेजने के’ मामले को लेकर जांच का आदेश:-

The Real Diary

Leave a Comment