Headlineकिशोर

झारखंड में सत्ताधारी पक्ष जनहित के कामों से दूर विपक्ष को प्रताड़ित करने में लगे हैं।:- Sanjeev Mahto 

सत्ता के नशे में चुर हेमंत सरकार आजसू पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को टारगेट कर परेशान कर रहे हैं। Sanjeev Mahto

सुदेश महतो को आवास से हटाना और रामचंद्र सहीश का बोडीगार्ड हटाना हेमंत सोरेन की छोटी मानसिकता दर्शाता है।

  • झारखंड में सत्ताधारी पक्ष जनहित के कामों से दूर विपक्ष को प्रताड़ित करने में लगे हैं।

AJSU Party (आजसू पार्टी) के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री Sudesh Mahto जी का आवास खाली कराना और केंद्रीय प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री श्री Ramchandra Sahis जी का अंगरक्षक हटाना सरकार का द्वेषपूर्ण फरमान। सत्ताधारी पक्ष के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवास और सुरक्षा गार्ड दिया जा रहा है, वहीं आजसू पार्टी के बड़े बड़े नेताओं का आवास समेत सुरक्षा गार्ड छीना जा रहा है। सरकार को आवास आवंटन और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के मामले में स्पष्ट और एक समान नीति अपनाना चाहिए। ये भी स्वच्छ व स्वस्थ शाषन प्रणाली का अंग हैं लेकिन सरकार संकुचित सोंच अपनाकर द्वेष पुर्ण तरीके से शाषकिय निर्णय ले रही है।

सरकार के अल्पकालिक नोटिस को संज्ञान में लेकर श्री मान सुदेश महतो द्वारा त्वरित आवास खाली करने व रामचंद्र सहीश जी द्वारा सरकारी सुरक्षा गार्ड लौटने के निर्णय के लिए नेता द्वय को साधुवाद प्रेषित करते हुए झारखंड सरकार से आग्रह है कि सत्ता पक्ष अपने लोगों को अनावश्यक रूप से जो आवास और सुरक्षा गार्ड मुहैया कराकर रखे हैं वो भी वापस लिये जायें।

Related posts

CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार, अब जेल से चलेगी दिल्ली सरकार, AAP ने बताया

The Real Diary

गोड्डा जिला के तीन सीट में दो में भाजपा व एक में (आजसू पार्टी) प्रत्याशी हो।:-Sanjeev Mahto, Central Secretary AJSU pathy

The Real Diary

धोनी फिर से बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर

The Real Diary

Leave a Comment