Headlineकरंट न्यूज़किशोरझारखंडपब्लिक

सिविल सेवा के 342 पदो के लिए पीटी 17 मार्च से:-

1 से 29 फरवरी तक ऑनलाइन जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन:-

झारखंड में सिविल सेवा परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) ने 342 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 17 मार्च को होगी। अभ्यर्थी एक फरवरी से 29 फरवरी शाम पांच बजे तक आयोग की वेबसाइट jpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क एक मार्च को शाम पांच बजे तक जमा होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना जरूरी है। इस बार भर्ती में उम्र सीमा में सात साल की छूट दी जाएगी। अधिकतम उम्र की गिनती 1 अगस्त 2017 से की जाएगी जबकि न्यूनतम उम्र की सीमा गिनती 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी, इस उम्र की सीमा सिर्फ इस बार होने वाली झारखंड झारखंड सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्य होगी। कैबिनेट ने हाल ही में उम्र सीमा में छूट देने पर विचार किया है, उम्मीद है कि इस बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी की संख्या 2 लाख बढ़ जाएंगे। गौरतलब है कि जेपीएससी 2024 साल में आठवीं बार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कर रहा है। 2 साल पहले जेपीएससी ने 252 पदों

बिहार में फिर नीतीश कुमार, 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सम्राट और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने https://therealdiary.com/4872

के लिए 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा ली थी। इस बार एक साथ 11वीं और 12वीं परीक्षा ले रहा है। पिछली बार 252 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। उसके मुकाबले इस बार 90 पद ज्यादा है। कहीं कुल 342 पदों में से सबसे ज्यादा 207 पद डिप्टी कलेक्टर (उपसमाहर्ता) के हैं।

इन पदों पर होगी नियुक्ति
पद
डिप्टी कलेक्टर
डीएसपी
राज्य कर पदाधिकारी
कारा अधीक्षक
2
झारखंड शिक्षा सेव (कैटेगरी-2) 10
1
जिला समादेष्टा
सहायक निबंधक
श्रम अधीक्षक
प्रोबेशन पदाधिकारी
उत्पाद निरीक्षक
संख्या
207
35
56
कैटेगरी
अनारक्षित
एसटी
8
14
6
3
कैटेगरी वाइज रिक्त पद
पद एससी
155 बीसी-1
31
15
88 बीसी-2
24
कैटेगरी वाइज उमसीमा
:
• सामान्य 35 वर्ष • अति पिछड़ा
वर्ग / पिछड़ा वर्गः 37 वर्ष महिला
(अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ावर्ग):

38 वर्ष एसटी. एससी(पुरुष व महिला): 40 वर्ष

 

Related posts

बिहार में एक और मडर, बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी विधायक के भतीजे को  मरी गोली 

The Real Diary

आजसू पार्टी का प्रमंडलीय सम्मेलन 23 मार्च को गोड्डा में

The Real Diary

CSK vs KKR Highlights: जीत की पटरी पर लौटा चेन्नई, केकेआर को सात विकेट से हराया, ऋतुराज पचास लगाकर नाबाद लोटे 

The Real Diary

Leave a Comment