Headlineकिशोरचुनावपॉलिटिक्स

4 राज्यों में AAP ओर CONGRESS के बीच बनी सहमति , भरूच से उतरेगा AAP के उम्मीदवार

4 राज्यों में AAP ओर CONGRESS के बीच बनी बात, भरूच से उतरेगा AAP के उम्मीदवार :-

  4 राज्यों में आप-कांग्रेस के बीच बनी बात, भरूच से उतरेगा AAP उम्मीदवार

INDIA गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फार्मूला पर औपचारिक ऐलान आज हो गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस 3 पर लड़ेगी. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी लड़ेगी. हालांकि पंजाब में दोनों पार्टियों की राहें अलग अलग हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच फाइनल हो गई है डील, जिसका औपचारिक ऐलान शनिवार को हो गया. दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में सीट बटवारा  को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी . कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, दीपक बावरिया, अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की ओर से संदीप पाठक, आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज प्रेस कांफ्रेंस  के लिए पहुंचे थे.

कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि इंडिया ब्लॉक पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही थी. ये लंबी चर्चा हुई और तब जाकर सीट शेयरिंग  का समझौता फाइनल हो प्या . AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज लोकतंत्र जिस स्थिति से गुजर रहा है, उसमें चुनावों की चोरी हो रही है. ऐसे में आज देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है. गठबंधन में आने का मकसद देश को बचाना है. इस चुनाव को INDIA गठबंधन लड़ेगा और बीजेपी की रणनीति में उलटफेर हो जाएगा.

किसको-किस राज्य में क्या मिलने जा रहा है?

आम आदमी पार्टी दिल्ली की चार सीटों- नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से अपने उम्मीदवार उतारेगी. बात करें गुजरात की तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी को भरूच और भावनगर सीट देने को तैयार हो गई है. हालांकि भरूच सीट पर अरविंद केजरीवाल ने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था, बाकी 24 सीटों पर कांग्रेस चानवो लड़ेगी.

पंजाब में अलग हुए रास्ते

इसके अलावा हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी सिर्फ 1 कुरुक्षेत्र में ही अपना उम्मीदवार उतारने पर सहमत हो गई है. बाकी 9 सीटें कांग्रेस के पाले  में आई हैं. बात करें गोवा की तो वहां दोनों ही सीटों पर कांग्रेस चुनाव  लड़ेगी. यहां भी आम आदमी पार्टी ने साउथ गोवा में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था, लेकिन अब उम्मीदवार का नाम वापस लेने पर सहमति बन गई  है. चंडीगढ़ की इकलौती सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, पहले आम आदमी पार्टी ने भी यहां चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग राह पकड़ ली है!

Related posts

क्रिकेट की 128 वर्षों के बाद ओलंपिक खेलों में वापसी

The Real Diary

झारखंड में बिहार के तर्ज पर कराया जाएगा जातीय सर्वे, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया ऐलान:-

The Real Diary

मधुमक्खियों का हमला 2 दर्जन स्कूली बच्चें घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज

The Real Diary

Leave a Comment