किशोरमनोरंजन

बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओं को करोड़ों के गिफ्ट दे चुके हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान!

बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओं को करोड़ों के गिफ्ट दे चुके हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान!

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करती हैं और आज सलमान खान की गिनती भारत के अमीर अभिनेताओं में होती है. सलमान खान बड़े ही दिलवाले हैं और यही कारण है कि वह अब तक कई अभिनेत्री को महंगे गिफ्ट दे चुके हैं.

सलमान खान ने कैटरीना को उनकी शादी पर 3 करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है. वैसे तो सलमान खान आये दिन किसी न किसी सितारे को कोई न कोई तोहफा देते ही रहते हैं, लेकिन ये अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट है.

 

फिल्म किक में सलमान के साथ नजर आईं जैकलीन को सलमान ने तकरीबन 2.5 करोड़ रुपये की एक पेंटिंग गिफ्ट की हुई है।

सलमान ने सोनम की शादी में उन्हें 90 लाख रुपये की कार गिफ्ट की है। बता दें कि सोनम फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में सलमान के साथ काम कर चुकी हैं।

बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान ने अथिया को एक ऑडी गिफ्ट में दी है. जिसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये.

 

Related posts

मुखिया पर जानलेवा हमला,सर के बगल से निकल गई गोली, घटनास्थल में मिला खोखा!

The Real Diary

रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम में गोड्डा रेललाइन में हजारों-हजार की संख्या में उतरे कुड़मि समाज।

The Real Diary

Uttaar Pradesh BJP: यूपी में 80 सीट जीतने का शोर, हुआ शरू राम मंदिर से रिचार्ज भाजपा का दलित पिछड़ों पर जोर

The Real Diary

Leave a Comment