Headlineकिशोरस्पोर्ट्स

IPL 2024: चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया विराट कोहली का भव्य स्वागत; पूर्व कप्तान की एक झलक पाने को फैंस हुए पागल

IPL 2024: चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया विराट कोहली का भव्य स्वागत; पूर्व कप्तान की एक झलक पाने को फैंस हुए पागल

बहुत सारे फैंस RCB के पूर्व कप्तान की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे।

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से जुड़ते ही फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।

इस बीच, विराट कोहली (Virat Kohli) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम बेंगलुरु में जर्सी, टीम के नए नाम की घोषणा और WPL 2024 जीत पर महिला टीम के लिए सम्मान समारोह के बाद चेन्नई पहुंच गई हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 22 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है।

 

Virat Kohli और RCB का चेन्नई में हुआ स्वागत

अब इस मैच से पहले फैंस ने 19 मार्च की देर रात विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का चेन्नई हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां फैंस विराट कोहली और RCB टीम के चेन्नई पहुंचने पर जोरदार स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें, कई सारे फैंस RCB के पूर्व कप्तान की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे, और जैसे ही वो उन्हें नजर आए, उनका किंग की तरह स्वागत किया गया। इस वायरल वीडियो में स्टार बल्लेबाज और उनके साथी RCB खिलाड़ी एयरपोर्ट से टीम बस की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं, और इस दौरान फैंस का शोर देखने लायक लग रहा है। कोहली की एक झलक पाकर फैंस सचमुच पागल हो गए, और उन्होंने तुरंत ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने शुरू कर दिए

https://x.com/ViratGangIN/status/1770161463262318677?s=20

आईपीएल 2024 के लिए RCB की टीम पूरा टीम

आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम करन, विजय कुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल

Related posts

इन जगहों पर बजेगा युद्ध वाला साइरन प्रशासन ने की मॉक ड्रिल की तैयारी

The Real Diary

Jharkhand Politics : चमरा लिंडा के नामांकन से JMM में खलबली, पार्टी ने दे दी चेतावनी- नामांकन वापस लो नहीं तो एक्शन होगा।

The Real Diary

अब 15 अप्रैल तक करें आवेदन प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) 2025

The Real Diary

Leave a Comment