The Real Diary

November 16, 2024 4:29 pm
Upcoming
There are no matching posts to display...
Headlineकिशोरन्यूज़रिपोर्टविशेष

10 हजार रुपए के निवेश से होगी बंपर कमाई, एनएचएआई दे रही निवेश करने का मौका

10 हजार रुपए के निवेश से होगी बंपर कमाई, एनएचएआई दे रही निवेश करने का मौका

NHAI के बॉन्ड में करें निवेश, एफडी से ज्यादा मिलेगा आपको ब्याज

केंद्रीय सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अक्सर लोगों से भारत की बढ़ती इकोनॉमी और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते दिखते हैं। आमजन भी एनएचएआई (NHAI)में निवेश करने में काफी रुचि दिखा रहे हैं, क्योंकि यह एक सुरक्षित निवेश का विकल्प माना जाता है। दुनिया भर के निवेशकों का भारतीय इकोनॉमी पर पूरा भरोसा है। अतः अगर आप भी एनएचएआई के बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में दी गई पूरी जानकारी को अवश्य पढ़ें।

एनएचएआई ने अपना सबसे बड़ा इनविट मोनेटाइजेशन को किया पूरा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में 16000 करोड़ का सबसे बड़ा invit मोनेटाइजेशन पूरा कर लिया है। प्राधिकरण ने 9000 करोड़ रुपए भारतीय लेंडर से प्राप्त किया है, वहीं करीब 7272 करोड़ रुपए की राशि उन्होंने विदेशी और घरेलू निवेशकों से प्राप्त किया है। बता दें कि invit राउंड 3 फरवरी 2024 में पेश किया गया था।

कोन कोन कर सकता है निवेश?

एनएचएआई के बॉन्ड में कोई भी निवेश कर सकता है। विदेशी के साथ साथ घरेलू निवेशक भी जमकर निवेश कर रहे हैं। बता दें कि रिटेल निवेशकों के लिए सरकार ने कुल बॉन्ड का 25% रिजर्व रखा है, जिससे बड़े निवेशकों के अलावा छोटे निवेशक भी जमकर लाभ उठा सकें। एनएचएआई निवेश के लिए समय समय पर invit जारी करती है। Invit को सब्सक्राइब करते हुए रिटेल निवेशक इसमें अपना योगदान दे या विचार कर सकते हैं।

कितना कर सकते हैं निवेश आप

Invit बॉन्ड ने कोई भी रिटेल निवेशक न्यूनतम 10,000 रुपए निवेश कर सकता है, वहीं अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है। केंद्रीय नितिन गडकरी ने कहा कि अधिक से अधिक पब्लिक सेक्टर में निवेश करें क्योंकि एनएचएआई निवेशकों को उसके निवेश पर 100% सिक्योरिटी प्रदान करता है। एनएचएआई सुरक्षित निवेश और सुरक्षित रिटर्न का दावा करता है।

कितना मिलता है ब्याज

इस पर निवेशकों की ओर से अधिकतम 8.05 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जो भारत के कई बैंकों के एफडी ब्याज दर से अधिक है। यही वजह है कि लोगों की रुचि इस बॉन्ड निवेश में बढ़ी है।

 

कैसे करें निवेश? आप

एनएचएआई के invit बॉन्ड में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट का होना अनिवार्य है। बॉन्ड में निवेश के लिए आप आसानी से एक डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इस अकाउंट के जरिए आप देश की तमाम अच्छे और सुरक्षित बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे। अकाउंट ओपनिंग के लिए आप प्लेस्टोर से किसी भी विश्वसनीय ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान समय में डिमैट अकाउंट ओपन करना काफी आसान हुआ है, डिजिटली यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है।

Invest and trade with Kite by Zerodha, India’s largest retail stockbroker. Open an account now. https://zerodha.com/open-account?c=JU6501

 

Related posts

शेयर मार्केट में सलाह देते थे, 20 लाख फॉलोअर्स, अब SEBI ने लगा दिया 12 करोड़ का जुर्माना!

The Real Diary

ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया और टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की है।

The Real Diary

पाकिस्तान समाचार: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत-रिपोर्ट

The Real Diary

Leave a Comment