Headlineकिशोरन्यूज़स्पोर्ट्स

आईपीएल में इतिहास रचने का काम कर दिया साई सुदर्शन ने

साई सुदर्शन ने आईपीएल में इतिहास रचा deccan herald

आईपीएल में इतिहास रचने का काम कर दिया साई सुदर्शन ने

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल में इतिहास रचने का काम कर दिया है। जो काम अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में नहीं कर सका था, वो काम अब साई सुदर्शन ने कर दिखाया है।

साई सुदर्शन ने आईपीएल में इतिहास रचा deccan herald
साई सुदर्शन ने आईपीएल में इतिहास रचा deccan herald

 

इससे पहले केवल आरसीबी के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने भी ऐसा कारनामा किया था। अब साई दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

शुभमन गिल के आउट होने के बाद सुदर्शन ने पारी को संभाला

साई सुदर्शन ने बुधवार को फिर से अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को पहला झटका जल्द ही लग गया था, जब कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल केवल दो ही रन बरना सके, उस वक्त टीम का स्कोर 14 रन ही था। इसके बाद उन्होंने जॉस बटलर के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से निकाला। उन्होंने इस साल के आईपीएल में अपने 200 रन भी पूरे कर लिए। वे इस साल आईपीएल में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

अहमदाबाद में लगातार पांच मैचों में सुदर्शन ने जड़ा है अर्धशतक

इस बीच अगर रिकॉर्ड की बात करें तो साई सुदर्शन ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक ही मैदान पर लगातार पांच बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर किया है। इसी यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर साई सुदर्शन ने साल 2024 में बैक टू बैक दो 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थीं। इसके बाद इस साल भी उन्होंने इसी मैदान पर लगातार तीन बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इससे पहले किसी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है। साल 2018 से लेकर 2019 तक आरसीबी के लिए खेलते हुए ए​बी डिविलियर्स ने भी ऐसा ही कमाल किया था। अब जाकर उनकी बराबरी किसी ने की है।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने इसी साल अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार 74 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद यहीं पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 63 रनों की बेहतरीन पारी आई थी। हालांकि आरसीबी के खिलाफ वे 49 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन ये मैच बेंगलुरु में खेला गया था। इसके हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वे 5 रन ही बना सके। लेकिन जैसे ही वे फिर से अहमदाबाद लौटे, उनके बल्ले से रन आने शुरू हो गए। इससे लगता है कि साई को अपना हो ग्राउंड काफी रास आता है। यहां वे खूब रन बन रहे हैं।

 

क्या ऋषभ पंत को खुद पर भी नहीं रहा भरोसा | जित ने ख़ड़े किये सवाल

Related posts

समय के साथ रांची में घूमने लायक शीर्ष 10 पर्यटक स्थल

The Real Diary

राशन कार्डधारीयों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने किया योजना में बड़ा बदलाव

The Real Diary

IPL 2024: इलाका जिसका जीत उसका… क्या शुभमन गिल बनेंगे वो पहले कप्तान, जिसके आगे घुटने टेकेगा ‘घरवाले’?

The Real Diary

Leave a Comment