Headlineकिशोरझारखंड

मुखिया पर जानलेवा हमला,सर के बगल से निकल गई गोली, घटनास्थल में मिला खोखा!

मुखिया पर जानलेवा हमला, बाल बाल बचे सर के बगल से निकल गई गोली, घटनास्थल में मिला खोखा:-

 

मधुपुर झारखंड कडबिंधा गांव की घटना, दो बदमाशों * ने वारदात को दिया अंजाम

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कडबिंधा गांव के पास सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने मधुपुर प्रखंड की उदयपुरा पंचायत के मुखिया विनोद यादव पर गोली चलाकर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. हालांकि मुखिया बाल-बाल बच गए.

घटना के संबंध में मुखिया ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 9.50बजे मारगो मुंडा के फुलची गांव में दो पक्षों के बीच का फैसला कराने के लिए गया था. इसके बाद वह मधुपुर शहर के पथलचपटी स्थित अपने घर लौट रहा था. उसी क्रम में कडबिंधा गांव में श्याम सुंदर घर के निकट हेलमेट लगाकर अपाची पर सवार होकर दो बदमाशों ने गोली चला दी. गोली उसके सिर के बगल से निकल गई. साथ ही दोनों तेजी से बाइक चलाकर भाग निकला. दोनों व्यक्ति मास्क पहने हुए था और सफेद रंग के अपाची पर सवार था.

 

बताया कि घटना के बाद काफी संख्या में वहां ग्रामीण भी जमा हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी बैंकुठ धाम के रास्ते मधुपुर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मधुपुर एस डीपी ओ सत्येंद्र प्रसाद व मारगो मुंडा थाना प्रभारी पुलिस बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की. इस दौरान एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. मामले की छानबीन की जा रही है।

Related posts

CSK को नीचा दिखाना बंद कर दे, टीम से बाहर हो जाइए धोनी जी:-Harbhajan Singh

The Real Diary

रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम में गोड्डा रेललाइन में हजारों-हजार की संख्या में उतरे कुड़मि समाज।

The Real Diary

Good News! PM Kisan की 16वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस तारीख को जारी होगा पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

The Real Diary

Leave a Comment