11/10/2025 10:30 PM
Headlineएंकरएम्प्लॉयमेंटकिशोर

अप्रैल में नौकरीयों की बहार, जल्द करें आवेदन

सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का | learning routes

अप्रैल में नौकरीयों की बहार, जल्द करें आवेदन

Jobs : सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं लिए अप्रैल का महीना शानदार है. इस महीने में यूपी, बिहार, राजस्थान समेत तमाम हिंदी भाषी राज्यों में करीब एक लाख पदों पर भर्तियां निकली हैं.

सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का | learning routes
सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का | learning routes

 

अगर आपका भी सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का है और इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं/रही हैं, तो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर दें. कई पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक ही है. आइए जानते हैं अप्रैल में निकली कुछ बड़ी भर्तियों के बारे में.

1. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 53749 पदों पर भर्ती

  • संस्थान- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
  • पदनाम- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
  • आवेदन शुल्क-600 रुपये. राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (NCL), EWS, एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट- https://rssb.rajasthan.gov.in/

2. बिहार में 19838 सिपाही के पदों पर भर्ती

  • संस्थान- केंद्रीय चयन पर्षद
  • पदनाम-पुलिस कांस्टेबल (सिपाही)
  • आवेदन शुल्क- 675 रुपये. बिहार राज्य के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये.
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट- https://csbc.bihar.gov.in/

 

3. होमगार्ड के 15000 पदों पर वैकेंसी

 

  • संस्थान- बिहार होमगार्ड निदेशालय
  • पद संख्या- 15000
  • पदनाम- होमगार्ड
  • आवेदन शुल्क- 200 रुपये. बिहार के एससी/एसटी वर्ग और महिलाओं के लिए 100 रुपये.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-16 अप्रैल 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट-onlinebhg.bihar.gov.in

 

4. फिजियोथेरेपिस्ट समेत 13398 पदों पर वैकेंसी

 

  • संस्थान-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर 
  • पद संख्या-13398
  • पद नाम- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य पद.
  • आवेदन शुल्क- वर्ग अनुसार 400 से 600 रुपये. भुगतान राज्य के निर्धारित-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र से किया जा सकता है.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-17 अप्रैल 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट-https://rssb.rajasthan.gov.in/

5. बीएचयू में जूनियर क्लर्क की 199 वैकेंसी

  • संस्थान- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, यूपी
  • पद संख्या- 199
  • पद नाम-जूनियर क्लर्क
  • आवेदन शुल्क-500 रुपये। एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए नि:शुल्क।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल
  • आधिकारिक वेबसाइट-bhu.ac.in

क्या ऐसे करेगा पाकिस्तान आईपीएल की बराबरी जानिये पूरी खबर

Related posts

कुड़मी के हुंकार महारैली में उमड़ा जन सैलाब की ताकत से आंदोलन जरूर सफल होगा – शीतल ओहदार

The Real Diary

झारखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका एक लोती सांसद गीता कोड़ा ने छोड़ा ‘हाथ’ का साथ, थामा बीजेपी का दामन

The Real Diary

मैं भारतीय टीम को कोच जरूर करना चाहूंगा:- गौतम गंभीर

The Real Diary

Leave a Comment