Headlineएंकरमिथुनस्पोर्ट्स

विनोद कांबली के लिए सुनील गावस्कर ने बढ़ाया मदद का हाथ

कांबली को हर महीने 30000 रुपये आगे पूरी जिंदगी दिए जाएंगे | mint

विनोद कांबली के लिए सुनील गावस्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया

विनोद कांबली के लिए सुनील गावस्कर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. ये मदद गावस्कर के CHAMPS फाउंडेशन की ओर से की जाएगी. इस मदद के तहत कांबली को हर महीने 30000 रुपये आगे पूरी जिंदगी दिए जाएंगे |

कांबली को हर महीने 30000 रुपये आगे पूरी जिंदगी दिए जाएंगे | mint
कांबली को हर महीने 30000 रुपये आगे पूरी जिंदगी दिए जाएंगे | mint

 

उसके अलावा उन्हें पूरे साल के मेडिकल खर्चे के तौर पर 30000 रुपये अलग से भी मिलेंगे. सुनील गावस्कर के CHAMPS फाउंडेशन की शुरुआत 1999 में इसी मकसद के साथ हुई थी कि उससे जरूरतमंद इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मदद की जाएगी.

कांबली को हर महीने इतने पैसे देंगे गावस्कर

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद कांबली को हर महीने 30000 रुपये फाउंडेशन की ओर से देने की प्रक्रिया को 1 अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है. 53 साल के कांबली आगे अब जब तक जिंदा रहेंगे, उन्हें ये पैसे मिलते रहेंगे. इसके अलावा उन्हें 30000 रुपये का सालाना मेडिकल खर्च जो मिलेगा, वो अलग से होगा.

जनवरी में मुलाकात, अप्रैल में मदद का हाथ

विनोद कांबली से सुनील गावस्कर की मुलाकात वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह पर 11 जनवरी को हुई थी. उस दौरान कांबली, गावस्कर के पैर छूते हुए इमोशनल हो गए थे. उस मुलाकात के बाद अब सुनील गावस्कर के फाउंडेशन का ये फैसला स्वागत के योग्य है.

कांबली की तबीयत बिगड़ने के बाद लिया मदद करने का फैसला

पिछले साल दिसंबर में विनोद कांबली की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. उन्हें यूरिन इंफेक्शन हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांबली के सेहत के बिगड़ने के बाद से ही गावस्कर उनकी मदद करने को लेकर इच्छुक थे. वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के दौरान गावस्कर सिर्फ विनोद कांबली से ही नहीं बल्कि उनके दो डॉक्टरों से भी मिले. जिसके बाद उनका बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज को मदद करने का इरादा और पुख्ता हो गया.

मदद पाने वाले कांबली दूसरे क्रिकेटर

भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले विनोद कांबली, सुनील गावस्कर के CHAMPS फाउंडेशन से मदद पाने वाले दूसरे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को भी ये फाउंडेशन मदद कर चुका है.

 

क्या ऐसे करेगा पाकिस्तान आईपीएल की बराबरी जानिये पूरी खबर

Related posts

विराट कोहली ने खोला अपनी सफलता का राज, बैटिंग को लेकर क्या कहा जानें

The Real Diary

UP के लेडी IAS officer की गाड़ी से रात को उतरवाई नीली बत्ती, Video वायरल हुआ तो पुलिस वालों की लग गई क्लास?

The Real Diary

पाकिस्तान समाचार: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत-रिपोर्ट

The Real Diary

Leave a Comment