Headlineओडिशाकिशोरविशेषस्पेशल

चार व्यक्तियो की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को राणापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • चार व्यक्तियो की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को राणापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना दिनांक 11.05.2024 की रात्री मे चौकी कुन्दनपुर क्षैत्र के कालिया कोतड़ी पर आरोपी राकेश डामोर द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर आरपीयो के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने जा रहे आरोपीयो के रिश्तेदार अरविन्द डामोर एवं वसना डामोर निवासी ग्राम बुचाडुंगरी की मोटरसाईकिल को पहले तो आरोपी द्वारा अपनी स्कॉर्पियो वाहन से टक्कर मारकर गिरा दिया गया बाद उन दोनो की हत्या कर दी गई। उसी दौरान ग्राम सुरड़िया निवासी दो अन्य मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो के द्वारा घटना को देखकर आरोपियो का विरोध किये जाने पर आरोपी द्वारा अपनी स्कॉर्पियो वाहन से गाड़ी से उनकी मोटर साईकिल को तेजी से टक्कर मार दी गई जिससे उनमे से एक व्यक्ति कि मौके पर व दूसरे व्यक्ति की ईलाज के दौरान दाहोद मे मृत्यु हो गई थी। आरोपी राकेश व उसके अन्य साथियो के विरुद्ध थाना राणापुर पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिये गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा तत्काल प्रकरण के सभी आरोपीयो को गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु ईनाम भी घोषित किया गया था। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा प्रकरण के समस्त आरोपीयो को गिरफ्तार किये जाने हेतु थाना राणापुर एवं चौकी कुन्दनपुर की अलग अलग टीमे बनाकर लगातार आरोपीयो को ढूंढने के लिये लगाई गई। दिनांक 16.05.2024 को पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण के मुख्य आरोपी राकेश पिता पार सिंह डामोर निवासी ग्राम बुचाडुंगरी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान , सहायक उप निरीक्षक कड़ेबसिंह मेड़ा, सहायक उपनिरीक्षक चतरसिंह रावत प्रधान आरक्षक 319 मनोज मीणा, प्रआर.502 तेरसिंह अखाड़िया, प्रआर.488 दीपक जकताप, आरक्षक अनिल 57 अनिल भिण्डे, आर. 163 विवेक कुमार, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 471 राजेन्द्र , आरक्षक 421 गरासिंह , सायबर सेल टीम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

 

न्यूज सौजन्य- facebook page jabwa police

 

Related posts

ट्रेंट बोल्ट की वैभव सूर्यवंशी को चुनौती 

The Real Diary

रांची में घूमने के लिए 6 खूबसूरत जगह, आप भी आइए और यहां की सुंदरता में खो जाइए

The Real Diary

kudami samaaj ke aguvaee mein aayojit daharen karam mein jaava geeton se gunjaayamaan hua godda

The Real Diary

Leave a Comment