Headlineकरंट न्यूज़किशोरगवर्नमेंटझारखंडपब्लिक

बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया।

घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक (HR) BSL प्लांट श्री हरी मोहन झा को किया गिरफ्तार!

 

  • बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को माना।

 

  • प्रशिक्षण पुरा कर चुके अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर सभी को नियुक्त करेगा प्रबंधन

 

  • प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर बीएसएल प्रबंधन द्वारा कोचिंग की व्यवस्था करने का डीसी ने दिया निर्देश*

 

  • मृतक के परिजनों को रु.20 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन को कहा!

 

नौकरी की मांग को लेकर

बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव* ने देर रात कार्यालय में बैठक की।

 

बैठक में *पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी,बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा आदि* शामिल हुएं।
बोकारो DC
बोकारो DC

*उपायुक्त* ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए *मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट श्री हरि मोहन झा* को गिरफ्तार किया।

 

उधर, विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है। जिसमें मुख्य निम्न बातें शामिल हैं।

 

ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा। वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

 

वहीं,मृतक के परिजनों को (रु.) 20 लाख रुपया मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना बीएसएल प्रबंधन ने किया स्विकार।

 

साथ ही, बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार एवं (रु.) 10,000/- मुआवजा देने को राजी।

 

वहीं, अन्य मांगों के लिए *बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता* की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे।

उपरोक्त सभी बातों को लेकर *उपायुक्त* ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास* को प्रत्येक माह अनुश्रवण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है। उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील की है कि *वह शांति बनाएं रखें। सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं एवं जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करें।

 

Related posts

Uttaar Pradesh BJP: यूपी में 80 सीट जीतने का शोर, हुआ शरू राम मंदिर से रिचार्ज भाजपा का दलित पिछड़ों पर जोर

The Real Diary

पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद ने की केंद्र से अपील,मुर्शिदाबाद सहित 4 जिलों में AFSPA लगाने की मांग?

The Real Diary

UP Police Bharti: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लिया निर्णय, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को किया निरस्त

The Real Diary

Leave a Comment