HeadlineIPLउत्तरप्रदेशएंकरमिथुनस्पोर्ट्स

शार्दुल ठाकुर ने टी20 में पूरा किया ‘दोहरा शतक’

शार्दुल ने 174 टी20 मैचों में 200 विकेट लिए | BBC

शार्दुल ठाकुर ने टी20 में पूरा किया ‘दोहरा शतक’

T20: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 के 26वें मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसका टॉस ऋषभ पंत ने जीतकर बॉलिंग चुनी.

शार्दुल ने 174 टी20 मैचों में 200 विकेट लिए | BBC
शार्दुल ने 174 टी20 मैचों में 200 विकेट लिए | BBC

शार्दुल ठाकुर ने मैच में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर दो विकेट लिए, जिसने गुजरात को 180 रन रनों पर रोक दिया.

शार्दुल ने पूरा किया ‘दोहरा शतक’

शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले में दो किफायती ओवर फेंके और पारी के आखिरी तीन ओवरों में से दो में गेंदबाजी की. उनके दोनों विकेट 20वें ओवर में आए, जब लगातार गेंदों पर शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट किया. शार्दुल ठाकुर ने जैसे ही मैच में अपना दूसरा विकेट लिया, उन्होंने टी20 क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया. इस तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए. इसमें 100 से ज्यादा विकेट आईपीएल में मिले हैं.

ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई एंट्री

बता दें कि शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदा नहीं था. वह अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, अब टूर्नामेंट में गदर मचा रहे इस ऑलराउंडर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. शार्दुल अब तक इस सीजन LSG के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं.

टी20 क्रिकेट में शार्दुल के बॉलिंग आंकड़े

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार शार्दुल ने 174 टी20 मैचों में 200 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 27 रहा है. उनकी 8.9 से अधिक की इकॉनमी उच्च स्तर पर है. इस दौरान 101 आईपीएल मैचों में शार्दुल ने 29.86 की औसत से 103 विकेट लिए हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट झटक लिए हैं और बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं.

 

3 साल बाद ओपनिंग करने आये ऋषभ पंत फिर नहीं बदले हालात

Related posts

विराट कोहली ने खोला अपनी सफलता का राज, बैटिंग को लेकर क्या कहा जानें

The Real Diary

मारपीट केस के बाद AAP नेता स्वाति मालीवाल का पहला इंटरव्यू:-

The Real Diary

जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दी शर्मनाक हार, एशिया कप से पहले चिंता बढ़ी

The Real Diary

Leave a Comment