Headlineकिशोरझारखंड

देवघर बमबम बाबा पथ पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे।

देवघर बमबम बाबा पथ पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे।

 

        घटनास्थल पर मौजूद सांसद डॉ निशिकांत दुबे

 

बमबम बाबा पथ पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद को सुबह 6:00 बजे सूचना मिली कि एक इमारत ढह गयी है और 6:15 बजे घटनास्थल पहुंच गए. घटनास्थल से ही सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर देवघर के इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की टीम एक्टिव हुई और कुछ ही मिनट में एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गयी. काफी देर तक घटनास्थल पर सांसद डटे रहे. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्रालय को भी फोन से बचाव कार्य का अपडेट देते रहे. सांसद डॉ दुबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की घटनास्थल पर सभी लोग आ चुके थे, लेकिन जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम एक घंटे बाद पहुंची. प्रशासन के लोग भी देर से पहुंचे. डॉ दुबे ने कहा कि 10-12 साल पहले देवघर में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, तब केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की एक स्थायी टीम को देवघर में तैनात किया था. इस टीम ने ही रोप-वे हादसे के समय लोगों की जान बचायी थी. सांसद ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से कहा कि रेस्क्यू किये गये सभी लोगों के लिए एम्स देवीपुर में इलाज की व्यवस्था करवा दी गयी है, वहां भेजें. लेकिन प्रशासन ने प्रोटोकॉल की बात कह घायलों को सदर अस्पताल देवघर ले जाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचानी जरूरी है. सांसद ने कहा कि इस पूरी रेस्क्यू में एनडीआरएफ की सराहनीय भूमिका रही.

Related posts

रंगमटिया स्थित चानकु महतो स्मारक में हूल दिवस का आयोजन

The Real Diary

बिहार में फर्जी लोको पायलट बन ट्रेनों में करता था ये काम

The Real Diary

समय के साथ रांची में घूमने लायक शीर्ष 10 पर्यटक स्थल

The Real Diary

Leave a Comment