Headlineकिशोरगवर्नमेंटझारखंडपब्लिक

झारखंड के बेटे का शव के इंतजार में बीते 15 दिन, परिवार सरकार से मांग रहा मदद।

अहलाद नंदन महतो की फाइल फोटो।जानकारी देते अहलाद के माता-पिता। हिंदुस्तान
झारखंड बेटे के शव के इंतजार में बीते 15 दिन, परिवार सरकार से मांग रहा मदद।

राज्य व केंद्र सरकार मेरे बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाये।15 दिनों से मेरा पूरा परिवार बेटे के शव के इंतजार में रो-रो कर बुरा हाल है, सरकार मेरी मदद करें।

 

■ 27 मार्च को इरान में एक शिप में ड्यूटी के दौरान उनके बेटे की मौत की सूचना उन्हें मिली थी

■ बिलखते परिजनों ने कहा शव के लिए विचलित है पूरा परिवार

GG मेरे बेटे के शव को जल्द भारत लाया जाए। इतने दिन बीत जाने के बावजूद शव नहीं आ सका। इससे हम परेशान है, सरकार हमारी मदद करे।

– रामनंनद महतो (अहलाद के पिता)

मोहनपुर के तरतरा निवासी मृतक अहलाद नंदन महतो के पिता रामनंदन महतो ने कहा। उन्होंने कहा की बीते 27 मार्च को इरान में एक शिप में ड्यूटी के दौरान उनके बेटे की मौत होने की सूचना उन्हें मिली थी, इसके बाद से अब तक 15 दिन बित गए पर अब तक बेटे का शव भारत नहीं आया पाया। उन्होंने कहा की राज्य सरकार व केंद्र सरकार हमारी मददकरें, ताकि हम अपने बेटे को अंतिम बार देख सके और पारम्परिक रीती रिवाज से बेटे का अंतिम संस्कार कर सके।

 

उन्होंने कहा की बीते 15 दिनों से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, ऐसा लगता है की हमारी मदद करने वाला कोई नहीं। हमने इसे लेकरप्रशासन व जन प्रतिनिधियों से कहा है पर अब तक हमारे बेटे का शव का नहीं मिला। उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई कर बेटे का शव भारत में लाने की मांग की है।

अहलाद नंदन महतो की फाइल फोटो।जानकारी देते अहलाद के माता-पिता। हिंदुस्तान
अहलाद नंदन महतो की फाइल फोटो।जानकारी देते अहलाद के माता-पिता। हिंदुस्तान

27 मार्च को हुई थी मौतः घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कीउनका बेटा बीते वर्ष 2024 की 17 अगस्त को बीएनडी याट शिप मैनेजमेंट प्रा.लि. में काम के लिए इरान गया हुआ था। वहीं बीते 28 मार्च की शाम को घर वालों को अहलाद के कलिग ने फोन कर बताया की शिप में हुई दुर्घटना से अहलाद की मौत होगई। परिजनों को बताया गया की शिप में एक भारी कन्टेनर उसके ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसे लेकर स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधि, राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मदद मांगते हुए इसकी जांच करने व जल्द शव भारत लाने की मांग की है।

थर्ड इंजीनियर के पद पर था तैनात

अहलाद नंदन महतो उक्त कम्पनी में थर्ड इंजीनियर के पद पर तैनात था। वह वर्ष 2017 में मर्चेंट नेवी से जुडा था, परिजनों ने बताया की उसने ग्रेजुएशन के बाद मकैनिकल इन मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। अहलाद कुछ वर्षों तक कोलकत्ता बंदरगाह में भी काम कर चुका है।

भारत का देसी डिजिटल सिक्का यानी Jio Coin लॉन्च तो हो गया

Related posts

CSK vs KKR Highlights: जीत की पटरी पर लौटा चेन्नई, केकेआर को सात विकेट से हराया, ऋतुराज पचास लगाकर नाबाद लोटे 

The Real Diary

Jharkhand Politics : चमरा लिंडा के नामांकन से JMM में खलबली, पार्टी ने दे दी चेतावनी- नामांकन वापस लो नहीं तो एक्शन होगा।

The Real Diary

Champai Soren:- छह बार के विधायक, तीन बार के मंत्री, 10वीं तक पढ़ाई, जानें झारखंड के नए मुख्यमंत्री के बारे में और बहुत कुछ ;-

The Real Diary

Leave a Comment