Headlineकिशोरझारखंडन्यूज़

झारखंड का पहला रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्लास, PM मोदी इस दिन रखेंगे इसका आधारशिला

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड मे 26 फरवरी को 7700 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. जिसमें, राज्य के कई स्टेशन को पुनर्विकास किया जाएगा. वहीं, कुल 500 करोड़ रूपए जसीडीह स्टेशन मे खर्च करके इसको वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

जसीडीह स्टेशन को संथाल परगना का प्रवेश द्वार कहा जाता है. यहां देवघर सहित गोड्डा, बिहार के मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले के लोग भी ट्रेन पकड़ने आते हैं. वहीं, इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. यह झारखंड प्रदेश का पहला वर्ल्ड क्साल रेलवे स्टेशन होगा. जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को रखेंगे. दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कई स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. उनमें से एक जसीडीह रेलवे स्टेशन शामिल है.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड मे 26 फरवरी को 7700 करोड़ रूपए की कई योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. जिसमें, देश के कई स्टेशन को पुनर्विकास किया जाएगा. वहीं, कुल 500 करोड़ रूपए जसीडीह रेलवे स्टेशन मे खर्च करके इसको वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

एयरपोर्ट की तरह ही रेलवे टर्मिनल बनेगा।

जसीडीह स्टेशन के पुनर्विकास मे कई तरह की सुविधा उपलब्ध होने वाली है. जिसमें एयरपोर्ट की तरह जसीडीह स्टेशन में भी टर्मिनल रहने वाला है. उसके साथ ही फाइव स्टार होटल की भी सुविधा रहने वाली है.एग्जीक्यूटिव वेटिंग रूम, वीआईपी रूम,क्लास हॉल, मॉड्यूलर शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, कमर्शियल एरिया,इमरजेंसी प्राइमरी अस्पताल, बैगेज स्कैनर सिस्टम, प्लेटफार्म की छत अल्युमिनियम की रहने वाली है. सीढ़िया,एस्केलेटर और लिफ्ट की भी सुविधा रहने वाली है. उसके साथ ही स्टेशन के बाहर अलग-अलग वाहनों की पार्किंग,कैफेटेरिया और आकर्षक लाइटों के साथ जसीडीह स्टेशन को सजाया जाएगा. देवघर जिला में जसीडीह स्टेशन सहित देवघर स्टेशन, मधुपुर स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा.

Related posts

झारखंड के लोगों को लगा बड़ा झटका, पहले से ज्यादा महंगी हुई बिजली, जान ले नईं दरें और टैरिफ प्लान

The Real Diary

कौन थीं पूनम पांडे? दिवंगत अभिनेत्री बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है:-

The Real Diary

Hemant Soren ED Arrest:- झारखंड में सियासी ड्रामा, हैदराबाद नहीं जा रहे चंपई सोरेन के विधायक; रांची का मौसम बना वजह ?

The Real Diary

Leave a Comment