Headlineकिशोरझारखंडपॉलिटिक्सराजनिति

झारखंडः प्रदेश के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची के आवास में निधन

झारखंडः प्रदेश के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची के आवास में निधन

झारखंड के राजनैतिक में एक युग का अंत, लालचंद महतो का निधन!

झारखण्ड सरकार पूर्व उर्जा मंत्री डुमरी से तीन बार विधायक रहे लालचंद महतो 72 वर्ष में निधन देर रात रांची में हो गया है, पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था. रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गये थे, उसके बाद वह बेहोश हो गए, अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बता दे की लालचंद महतो झारखंड के पहले ऊर्जा मंत्री बने थे उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत शत नमन करते हैं जोहार।

झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो (72 वर्ष) का निधन गुरुवार की देर रात हो गई. उनके भाई चेतलाल महताे ने बताया कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से बहुत अधिक खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गये. जिस कारण से वह बेहोश हो गए।

परिजन उनको लेकर तत्काल लालपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आपको पता रहे कि गिरिडीह के डुमरी विधान सभा क्षेत्र से वह तीन बार विधायक बने थे. झारखंड गठन के बाद वह राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाये गये थे.लालचंद को गिरिडीह लोक सभा से बहुजन सदान मोर्चा ने उम्मीदवार घोषित किया था.

Related posts

सचिन तेंदुलकर इस समय अपनी जिंदगी की सबसे लाजवाब पारी खेल रहे हैं कश्मीर में!

The Real Diary

इन जगहों पर बजेगा युद्ध वाला साइरन प्रशासन ने की मॉक ड्रिल की तैयारी

The Real Diary

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पुर्तगाल की राजकीय यात्रा पर गई, जारी किये डाक टिकट

The Real Diary

Leave a Comment