Headlineकरंट न्यूज़किशोरझारखंडपब्लिक

godda jila mein dahare karam parv ko lekar kiya gaya vrhad baithak,

गोड्डा जिला में डहरे करम पर्व को लेकर किया गया वृहद बैठक,

बैठक में ज़िले भर से सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग हुऐ सामिल,

https://therealdiary.com/?p=5728&preview=true

वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के तत्वाधान में, आगामी 07 सितंबर दिन शनिबार को गोड्डा जिला में कुडमी समाज की और से, डहरे करम पर्व का आयोजन हूल शहीद चानकु महतो प्रतिमा स्थल मालनी मोड़ रंगमटिया से, प्रारम्भ होकर कारगिल शहिद बिरेंद्र महतो स्मारक स्थल तक किया जाना है, इसी को लेकर, गोड्डा में अजय विवाह भवन में ज़िले भर के कुड़मी समाज के द्वारा व्यापक बैठक कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर, बैठक किया गया, इसको लेकर विधी व्यवस्था व रूपरेखा तैयारी को लेकर व्यापक चर्चा कर रणनीति बनाई गई, जहा कार्यकरम में पारंपरिक रितिरिवाज व नाच गाना को लेकर भी चर्चा की गई, जो गोड्डा जिला के सभी गांव से करम परवयती अपने अपने करम डाली के साथ डहरे करम उत्सव में भाग लेकर एक ऐतिहासिक कार्यकर्म करने का निर्णय लिया गया, इसको लेकर निगरानी व मोनेट्रिंग कमिटी का भी गठन किया गया,

https://therealdiary.com/?p=5728&preview=true

इस दौरान बैठक में खगेन्द्र महतो, नरसिंह महतो, श्रवण महतो,दीपक महतो , हरीशचंद्र महतो,दिनेश कुमार महतो, मिथलेश महतो, राजेश महतो, मालेश्वर महतो, गोतम महतो, दिनेश महतो, राजेन्द्र महतो, मंटू महतो, विक्रम महतो, दशरथ महतो प्रवीन महतो, पीटू महतो, लालजी महतो, रंजीत महतो, सोनू महतो, आदि सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग भाग लिए।

Related posts

अब 15 अप्रैल तक करें आवेदन प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) 2025

The Real Diary

बिहार में जमीन सर्वे शुरू जानें किस जमीन पर आपका हक |

The Real Diary

झारखण्ड में अगले 3 दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलेंगी

The Real Diary

Leave a Comment