Headlineकिशोरझारखंड

मधुमक्खियों का हमला 2 दर्जन स्कूली बच्चें घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज

स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला etv
स्कूल में मधुमक्खियों का हमला 2 दर्जन बच्चें घायल अस्पताल में चल रहा है इलाज

लातेहार के चंदवा क्षेत्र का है। यहां के रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित मध्य विद्यालय सारंग के बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमें लगभग 20 बच्चे घायल हो गए, विद्यालय प्रांगण में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया।

 स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला etv
स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला etv

 

झारखंड के लातेहार में स्कूली बच्चो पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया

झारखंड के लातेहार में स्कूली बच्चो पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया । इस घटना में दो दजन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया क सभी बच्चे खतरे से बाहर है । स्कूल के छत पर ही मधुमक्खी का छत्ता था,जिससे अचानक मधुमक्खी उड़करबच्चों को डक मारने लग।

स्कूल के प्रभारी शिक्षका ने बताया कि विद्यालय के छत पर ही मधुमक्खियों ने छत्ता लगाया है।

मामला लातेहार क चंदवा क्षेत्र का है। यहां के रांची मेदनीनगर मुख्य माग स्थित मध्य विद्यालय सारंग में मधुमक्खी ने अचानक विद्यालय प्रांगण में खेल रहेबच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के इस हमले में अजय भुइयां, अमीश यादव, आकाश कुमार, आयुष कुमार,नाहिद रजा,कृति कुमारी,आशिकाकुमारी, माही कुमारी, उत्तम कुमार सोनी, पल्लवी, काजल कु मरी समेत कई बच्चे घायल हो गये। आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहाँ डॉक्टर मनोज कमार और प्रभारी डॉक्टर नीलिमा कुमारी क देखरेख में सभी बच्चों का इलाज कि या जा रहा है। डॉक्टर के अनुसार सभीबच्चे खतरे से बाहर है । स्कूल के प्रभारी शिक्षका ने बताया कि विद्यालय के छत पर ही मधुमक्खियों ने छत्ता लगाया है।

 

17 साल में पहली बार, हार्दिक पांड्या ने IPL में रच दिया इतिहास

Related posts

Government News: गरीब मजदूरों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार दे रही है इतने रुपए

The Real Diary

देवघर बमबम बाबा पथ पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही सबसे पहले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे।

The Real Diary

हेमंत सोरेन खुद को संविधान से ऊपर ना समझें :- संजीव महतो AJSU पार्टी केंद्र सचिव

The Real Diary

Leave a Comment