Headlineएंकरकिशोरस्पोर्ट्स

बल्लेबाजों की खैर नहीं, स्पिनर्स का होगा रुतबा जानें चेपॉक की पिच

कोलकाता की नजर जीत की लय पाने पर होगी। myfinal11

बल्लेबाजों की खैर नहीं, स्पिनर्स का होगा रुतबा जानें चेपॉक की पिच

स्पोर्ट्स डेस्क,। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में आज 5 बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और 3 बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगी। यह मैच चेन्‍नई होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोलकाता की नजर जीत की लय पाने पर होगी। myfinal11
कोलकाता की नजर जीत की लय पाने पर होगी। myfinal11

जीत के साथ 18वें सीजन का आगाज करने वाली चेन्‍नई हार की हैट्रिक लगा चुकी है। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ चौथी हार से बचना चाहेंगे। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स से पिछला मैच हारने के बाद अब कोलकाता की नजर जीत की लय पाने पर होगी। इस बीच आइए जानते हैं कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है।

चेपॉक की पिच का हाल

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम से हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां ड्राई सतह और धीमी गति से घूमने के कारण स्‍लोअर बालर्स को फायदा मिलता है। ऐसे में बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। स्पिन फ्रेंडली पिच के कारण बल्‍लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में मुश्किल होगी। इस मैदान पर टीम टारगेट का पीछा करने के बजाय स्कोर बनाना पसंद करती हैं, क्योंकि दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है। कटर और वैरिएशन का उपयोग करने वाले तेज गेंदबाज भी प्रभावी हो सकते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में स्पिनरों की अहम भूमिका देखने को मिली है।

इस सीजन खेले गए 3 मैच

आईपीएल 2025 में चेन्‍नई के इस होम ग्राउंड पर अब तक 3 मैच खेल गए हैं।इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीती है।18वें सीजन में इस मैदान पर खेले गए पहले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद बेंगुलरु ने चेन्‍नई को 50 रन से और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सीएसके को 25 रन से मात दी थी।चेन्‍नई के चेपॉक में अब तक 88 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं।इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम ने 51 मैच पर कब्‍जा जमाया है।दूसरी ओर बाद में बैटिंग करने वाली टीम 37 मैच ही जीत सकी है।इतना ही नहीं टॉस जीतने और हारने वाली टीम ने 44-44 मैच में जीत दर्ज की है।

चेन्‍नई के मौसम का हाल

11 अप्रैल को चेन्‍नई के मौसम की बात करें तो यह गर्म रहने वाला है। दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्‍यूनतम 27 ड्रिगी रहने का अनुमान है। ऐसे में मैच के दौरान प्‍लेयर्स को उमस का सामना करना होगा। शाम को वर्षा की संभावना 9 प्रतिशत है। इतना ही नहीं शाम होते-होते चेन्‍नई में बादल छाए रहेंगे। 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

 

धोनी फिर से बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, रुतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर

Related posts

सिविल सेवा के 342 पदो के लिए पीटी 17 मार्च से:-

The Real Diary

रविवार को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा। काफी समय बाद ऐसा हो रहा है

The Real Diary

DC बनाम SRH मैच में बने 465 रन और 31 छक्के, मगर इस गेंदबाज के खिलाफ एक-एक रन के लिए तरस गए

The Real Diary

Leave a Comment